साहू समाज गोपालपुर द्वारा विधवा विवाह के लिए उठाए सराहनीय कदम

डी आर टंडन गोपालपुर

गोपालपुर के साहू समाज ने विधवा विवाह को समाज मे सक्ती से पालन करने पर कदम उठाया।
गोपालपुर: विगत दिनों ग्राम पंचायत गोपालपुर मे साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं सम्मानित लोगों की उपस्थिति में विधवा विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से ये सम्मानीय लोग उपस्थित रहे। श्री तोष राम साहू (अध्यक्ष जिला साहू संघ जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़),श्री अशोक साहू (जिला कोषाध्यक्ष), श्री सेत राम साहू (जिला महासचिव),श्री बिशेषर साहू पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष साहू समाज, श्री नारायण प्रसाद साहू (ग्राम अध्यक्ष), श्री भरत साहू (सी एम ओ) धरमजयगढ, तथा अन्य समाज से श्री दया राम खुराना (पूर्व सभापति रायपुर), श्री मदनलाल पटेल (पूर्व जनपद सदस्य), श्री दादू चन्द्रा अध्यक्ष (चन्द्रनाहू समाज), श्री दुलरवा खुटे जनपद सदस्य, श्री सोनी कोयल पूर्व जनपद सदस्य, डी आर टण्डन पत्रकार, श्री बंशी लाल रात्रे श्री फिर तू यादव एवं गण मान्य नागरिक साहू समाज गोपालपुर व बिर्रा साहू समाज एवं जैजेपुर के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन तथा श्री डोल कुमार जायसवाल आचार्य के आतिथ्य मे गायत्री विधि विधान से विवाह सम्पन्न हुआ। दिलचस्प बात यह है कि बिंदू साहू पिता डा. टेकलाल साहू, गोपालपुर निवासी की शादी बिर्रा निवासी अखिलेश साहू पिता श्री सम्मे लाल साहू के साथ हुआ था। लेकिन कुदरत को मंजूर कुछ और था कि अखिलेश इस दुनिया में नहीं रहे, इस वजह से अखिलेश के पिता श्री सम्मे लाल साहू ने अपने बहू को बेटी समझकर दूसरा विवाह पिता की जिम्मेदारी निभाते हुए पूरे विधि विधान से व सामाजिक रिति रिवाज के साथ कन्या दान कर वर श्री दिलिप साहू पिता श्री भिखम साहू जैजैपुर निवासी को अपना पुत्र मानकर आशीष वचन के रूप में कहा कि मै अपना बेटा और बहू के रूप में आप दोनों को जब भी स्मरण करूँगा तो आप दोनों मुझे दुख सुख मे अपना समझ कर ख्याल रखना। यही मेरा आशीर्वाद व सपना है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस दृश्य को देखकर समाज के लिए यह एक आईना है ऐसा महसूस किया और समाज में उपस्थित लोगों ने बिर्रा निवासी सम्मेलाल साहू को धन्यवाद का पात्र माना। श्री सेतु प्रसाद साहू जिला महासचिव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे फैले रूढ़िवादी जैसे अंतिम संस्कार मे कफन के लिए कपड़ा देने, विधवा बेटी को मांगलिक कार्यो से दुर रखना एवं तलाब मे चुड़ी उतारने की परम्परा को गलत बताया उपरोक्त सभी कुरूतियों को समाज मे सुधार की आवश्यकता बतलाया।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 874