🔸 अवैध गांजा परिवहन पर थाना सरिया की लगातार बड़ी कार्यवाही
सारंगढ़….

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व मे सरिया पुलिस को 123 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17/01/2026को दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक बिना नंबर के बलेनो कार क्रमांक का चालक उड़ीसा से गांजा लेकर सरिया होते हुए शहडोल जा रहा है तथा उसके आगे पीछे रेनॉल्ट ट्राईबर कार पायलेटिंग में चल रही है सूचना पर भुलुमुडा कच्ची रोड घेराबंदी कर दोनों कार को पकड़ा गया। बलेनो कार चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम् कुमार जायसवाल जिला शहडोल का होना बताया। गवाहों के समक्ष बलेनो कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर 120 पैकेट में कुल 123 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पायलेटिंग कर रहे रेनॉल्ट ट्राइबर कार चालक से नाम पता पूछने पर दिनेश नट जिला शहडोल का होना बताया। आरोपियों के कब्जे से 123 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, 01नग बिना नंबर के बलेनो कार, 01 नग रेनॉल्ट ट्राइबर कार,एक नग जियो कंपनी के मोबाइल को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना सरिया मे अपराध क्रमांक 12/2026 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर दोनों आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव ,सउनिसुमनचौहान ,मोतीलाल डनसेना प्र0आर0- सत्यम मंडलोई,अनिल साहू व समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
