
वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी के जन्मदिवस पर सारंगढ़ अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित
सारंगढ़ बिलाईगढ़। माननीय वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी जी के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्र्द सारंगढ में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्री संजय भूषण पांडेय अध्यक्ष ज़िला पंचायत सारंगढ के नेतृत्व में किया गया। इस पुनीत कार्य में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल अधिवक्ता दीपक तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केशरवानी, मनोज जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, भुवन मिश्रा, बरत साहू डॉ हरिहर जायसवाल मारुति साहू देव कहार, जय वानी, बहुत सारे भाजपा नेता के नेतृत्व में मरीजों को फल वितरित किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना था। अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित करते समय जनप्रतिनिधियों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं पार्टी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया और उन्होंने इस मानवीय पहल की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने माननीय वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।