
नहीं रहें नंदा चौक का यारों का यार
सारंगढ़ । नगर के हृदय स्थल नंदा चौक जहां 24 घंटा 4 – 6 लोगों की उपस्थिति बनी रहती है । नगर का यह महत्वपूर्ण स्थल जहां हर माह कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित होते रहता है , जिस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले यारों के यार मनोज केसरवानी का प्रातः 8 बजे निधन हो गया । वे स्व. घासीराम केसरवानी के बड़े पुत्र के साथ ही साथ तुलसी और सुरेश केसरवानी के अग्रज थे । जिनकी लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया । उनके निधन के समाचार सुनते ही नंदा चौक स्तब्ध हो गया । उनका अंतिम संस्कार नगर के मुक्तिधाम में 11 बजे किया गया । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार ओमकार केसरवानी, मिलाप बरेठा , रामकिशोर दुबे के साथ ही साथ सामाजिक गणमान्य एवं प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर ने कहा मनोज केसरवानी का जाना नंदा चौक के लिए बहुत बड़ी घटना है , मनोज चौक में होने वाले सारे सामाजिक कार्यों का दायित्व स्वयं निभाया करते थे । उनके चले जाने से नंदा चौक के सुनापन को भर पाना संभव नहीं है । इस दुःख की घड़ी में परम ब्रह्म परमेश्वर उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करें ।