थाना सरसीवां के मुडपार मे चोरी मामले मे आरोपी गिरफ्तार

🔸 थाना सरसीवा अंतर्गत ग्राम मुडपार में गीता ट्रेडर्स दुकान में चोरी के मामले में सरसींवा पुलिस को मिली सफलता एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
🔸 चोरी हुये सामान राजश्री गुटखा, सिगरेट एवं चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित 57,000 / रू0 का सामान बरामद

विवरण : दिनांक 13.04.2025 को प्रार्थी चंदन अग्रवाल पिता स्व0 मोहनलाल अग्रवाल उम्र 35 वर्ष साकिन मुडपार जो मुडपार मुख्य मार्ग में गीता ट्रेडर्स नाम सेकिराना दुकान का संचालन करता है के द्वारा थाना सरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 13.04.25 के रात्रि 02:.00 बजे से 03:00 बजे के मध्य अज्ञाल चोर द्वारा प्रार्थी के दुकान में लगे चैनल गेट का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर दुकान
अंदर रखे राजश्री पान मसाला, सिगरेट, पर्स अंदर रखे नगदी रकम लगभग 35627 / रू0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थानासरसींवा में अपराध कमांक 101/ 2025 धारा 305(ए).331(4) बी०एन०एस०पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान दुकान में लगे
सी०सी०टी०ब्ही० फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई इस दौरान आरोपी की पहचान प्रदीप भारती उर्फ खाण्डु निवासी दहीदा थाना कोसीर का होना पता चला। पुलिस द्वारा आरोषी को ‘पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया आरोपी के द्वारा प्रथी के दुकान में चोरी करना बताया। आरोपी के निशानदेही पर आरोपी के द्वारा चोरी किये गये राजश्री गुटखा 76 पैकेट, फ्लेक सिगरेट 30 पैकेट, चाम्स सिगरेट 27 पैकेट, टोटल सिगरेट 46 पैकेट, इण्डीमेंट सिगरेट 37 पैकेट, 04 नग एटी०एम० कार्ड, प्रार्थी के काला रंगका पर्स नगद 250/ रू0 एवं चोरी करने में प्रयुक्त एक काला लाल रंग का मोटर सायकल प्लसर जिसे आरोपी के द्वारा डभरा जिला सक्ती में अपने साथी अभिषेक जांगडे के साथ चोरी करना बताया है को गवाहों के समक्ष प्रकरण में जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी आदतन
अपराधी है इसके विरूद्ध जिला सक्ती एव सारगढ के कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 862