सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जीवनदीप समिति की प्रथम बैठक संपन्न

सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की प्रथम बैढक संपन्न*
कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर हुआ चर्चा
भाजपा के मनोनीत सदस्य भी हुए शामिल
सारंगढ़ खबर,सारंगढ़—–
दिनांक 14.4.20125 को शाम 5बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में जीवनदीप समिति की प्रथम साधारण सभा की बैठक विधायक महोदया श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े अध्यक्ष, जनपद पंचायत श्रीमती ममता सिंह ठाकुर ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़ श्रीमती सोनी अजय बंजारे ,अनुविभागीय अधिकारी (रा ) अनिकेत साहू ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ,बीएमओ डॉ सिदार, बीपीएम इजारदार तथा जीवन दीप समिति के सम्मानीय मनोनीत सदस्य श्रीमती अनुपमा केसरवानी ,श्रीमती निर्मला जयसवाल, जगन्नाथ केसरवानी, रवि तिवारी संपादक, सतीश यादव एवं विभागीय सदस्य सीएमओ सारंगढ़ ,विद्युत विभाग ,पीडब्ल्यूडी ,पीएचई ,बीईओ,जनपद पंचायत के अधिकारी सारंगढ़ उपस्थित रहे।इस प्रथम जीवनदीप समिति के बैठक में सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में सभी सम्मानीय सदस्ययों का गुलदस्ता से स्वागत किया गया तत्पश्चात बैठक में एन एल इजारदार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली सुविधा की विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दी गई, साथ ही अस्पताल को दान देने वाले दानदाताओ के बारे में बताया गया। भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा केशरवानी ने अस्पताल से जुड़े हुए और मरीजो की बेहतर इलाज करने के लिए कई प्रश्न किये और उसमें जितना अच्छा हो सके सुधार करने की सलाह दी,तो वही रवि तिवारी संपादक ने भी अस्पताल में मरीजो व उनके साथ रहने वाले अटेंडर और स्टॉफ के लिए अस्पताल प्रबंधन को सभी टायलेट में हर रोज साफ सफाई के साथ हैंडवास रखने की सलाह दी।सतीश यादव ने मरीजो की कैंटीन में साफ भोजन व मरीजो की देखभाल के साथ अस्पताल में जनरेटर रखने की सलाह दिए।भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ केशरवानी ने अस्पताल प्रबंधन से जुड़े हर वर्ष की आय-व्यय की जानकारी ली और कई महत्वपूर्ण सलाह उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन को दिया गया।अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आज के इस प्रथम बैठक में कुल 19 एजेंडा रखा गया था जिस पर खुलकर चर्चा किया गया।जिसमें बैठक में मरीजों की अवश्यकता अनुसार सेवाए प्रदान करने एवं विविध प्रकार के निर्माण कार्य, ओपीडी प्रतीक्षा कक्ष निर्माण ,कैंटीन ,अस्पताल में सफाई कार्य तथा अवश्यकतानुसार निविदा करने की चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न सेवाओं का शुल्क निर्धारण आदि विषयों पर सहमति दी गई। सभी नये सदस्यों के द्वारा अस्पताल में कैंसर बिमारी के उपचार ,स्टाफ की भर्ती विशेष चिकित्सक आदि की मांग पर चर्चा की गई तथा सभी सदस्यों द्वारा अस्पताल के सभी वार्डो का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान वार्डो की साफ सफाई एवं मरोजो को दी जाने वाली सुविधा की तारीफ की गई।बैठक के अंत में सारंगढ़ बीएमओ डॉ सिदार के द्वारा सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे,सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे और सारंगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता राजू ठाकुर से सारंगढ़ सामुदायिक बैठक सभागार भवन में लगाने हेतु 3 नग ac की मांग रखा गया जिसे विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष के द्वारा उक्त मांग को जल्द पूरी करने की बात कही गई।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 862