विधायक उत्तरी जांगड़े की पहल से 5नवीन सहकारी समिति गठित

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े की पहल से सारंगढ़-बरमकेला ब्लॉक में 5 नवीन सहकारी समिति गठित

पूर्व के 4 उपार्जन केंद्र को राज्य शासन ने राजपत्र में प्रकाशित कर नवीन सेवा सहकारी समिति बनाया

सारंगढ।सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े की पहल से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत 5 नवीन सेवा सहकारी समिति गठन की सूचना राज्य सरकार ने राजपत्र में प्रकाशित की है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है उल्लेखनीय हो की सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहती है और किसानों के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलती है किसानों द्वारा लगातार नवीन सोसाइटी खोलने की मांग की जा रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ विधायक ने पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान मांग की थी जहां उपार्जन केंद्र संचालित हो रहे थे जिसे अब जाकर राज्य शासन ने राजपत्र में प्रकाशित कर नवीन सेवा साख सहकारी समिति गठित किया है। जिससे क्षेत्र के किसान भाइयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और उन्होंने सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से सारंगढ़ विधायक को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है 5 नवीन साख सेवा सहकारी समिति के अस्तित्व में आने से विभिन्न ग्रामों के सैकड़ो किसान लाभान्वित होंगे जो हर्ष का विषय है सारंगढ़ विकास खण्ड के 1-भडीसार नवीन सोसाइटी के अंतर्गत गंजाईभौना अ,भकुर्रा, चंदली, ठंगाकोट,2-बोहराबहाल नवीन सोसाइटी अंतर्गत दबगांव, घठौरा, सराईपाली, बोहराबहाल, करगीपाली टमटोरा, िशवपूरी, िपपरदा, पठारीपाली, मांजरमाटी,दमदरहा,बरमकेला ब्लॉक 1-गौरडीह नवीन सोसाइटी अंतर्गत बिरनीपाली, परिधयापाली, डूमरपाली, रंगाडीह, परसखोल, भराली, सहजबहाल, भालूपानी, खैरट, साथर,2-धनीगांव नवीन सोसाइटी अंतर्गत , सकरतुंगा, धौरादरहा, पिकन, परसाडीह, दानीधाटी, िबजमाल, जलकोना
3-बोईरडीही नवीन सोसाइटी अंतर्गत धमाभांठा, खोिरगांव, नवापाली(हटीलापाली)सिंघाड़पुर
शामिल है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 859