नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष का आज होगा पदभार ग्रहण

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्माननीय ताराचंद देवांगन जी (पूर्व मंडी अध्यक्ष) का पदभार ग्रहण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन जिला मुख्यालय साहू धर्मशाला रानीसागर सारंगढ़ में दिनांक 17 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार समय दोपहर 3:00 बजे से जिला मुख्यालय साहू धर्मशाला रानी सागर सारंगढ़ में सम्माननीय अतिथि माननीय श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे (विधायक सारंगढ़), माननीय श्रीमती कविता प्राण लहरें (विधायक बिलाईगढ़), माननीय आलोक चंद्राकर (प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी), सुश्री राजा पुष्पा देवी सिंह (पूर्व सांसद), माननीय चंद्रदेव राय (पूर्व संसदीय सचिव) माननीय श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर (पूर्व विधायक), माननीय प्रकाश नायक (पूर्व विधायक), श्रीमती सोनी अजय बंजारे (अध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़) संदीप अग्रवाल सारंगढ़ विधानसभा कांग्रेस प्रभारी) अरुण मालाकार (पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष) के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863