अपनी पुरानी बचत राशि जमा कर अच्छे नागरिक होने का परिचय दें CMOसारंगढ़

सारंगढ़ । मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे ने प्रेस को बताया कि – 14 दिसंबर 2014 को नेशनल लोक अदालत लग रहा है । कार्यालय नपा परिषद द्वारा 461 लोगों के पास नपा की विभिन्न करो की बचत राशि लेनी है। जिस के लिए उन सभी 461 लोगों को नोटिस तामिल कर दी गई है कि – वें लोक अदालत के दिन अपनी पुरानी बचत राशि जमा कर अच्छे नागरिक होने का परिचय देंगें । सीएमओ ने बताया कि – नगर के विभिन्न वार्डों में निवासरत 90 लोगों से संपत्ति कर वसूल की जानी है । 96 लोगों के समेकित कर की वसूल की जानी है । 28 दुकानदारों से दुकान का किराया नगर पालिका को लेना है । नगर के 220 हितग्राहियों से जलकर की वसूली की जानी है , वही नगर में लगे टावर के छह प्रकरण में लगभग 5 लाख से ऊपर की राशि वसूल की जानी है । नगर में बने शताब्दी कांपलेक्स में छह दुकानदारों से दुकान की प्रीमियम राशि वसूल की जानी है । साप्ताहिक बाजार के दो दुकानों की प्रीमियम राशि बचत है , वही चार अलग-अलग दुकानों के प्रथम तल की राशि वसूल की जानी है । पशु पंजीयन शुल्क वसूली के चार प्रकरण और दो अस्थाई दखल शुल्क की वसूली की जानी है । सीएमओ पांडे ने बताया कि – नपा परिषद को लगभग एक करोड़ 21 लाख से अधिक राशि नेशनल लोक अदालत में वसूली के लिए लगाई गई है ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855