- थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ को मिली चोरी के आरोपी को पकड़ने मे सफलता
- पिकअप चोर को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ को पिकअप चोरी के आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई – अप0क्रं0- 802/2024 धारा- 303(2) बी एन एस – प्रकरण के प्रार्थी अशोक कुमार केजरीवाल पिता स्व0जगदीश प्रसाद केजरीवाल उम्र 45 वर्ष निवासी प्रतापगंज सारंगढ़ ने दिनांक-02.12.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक- 30.11.2024 को रात्रि करीबन 08.30 बजे पिकअप वाहन सीज़ी 13 ए फ 8415 कीमती- 3,00000 रू0 को अशोक किराना स्टोर्स प्रतापगंज सारंगढ़ के सामने खड़ा किया था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी विवेचना के दौरान रोड मे लगे सी सी टी वी कैमरा का अवलोकन करने व आस-पास जिले के थानो से सम्पर्क करने पर सूचना मिला कि आरोपी बीसीकेशन भोई पिता सुपेत भोई उम्र 32 वर्ष निवासी भुरकोनी चौकी बुदेली थाना तेन्दुकोना जिला महासमुंद छ0ग0 के द्वारा चोरी गये पीकअप वाहन क्रमांक- सीज़ी 13 ए फ 8415 को बिक्री हेतु लेकर जा रहा है कि सूचना पर थाना सांकरा क्षेत्र के मैदानी झाड़ी के पास सारंगढ़ पुलिस स्टाॅप के साथ जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया तथा आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर पिकअप वाहन सी जी 13 एफ 8415 को चोरी करना बताया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0-125 महेन्द्र सिंह मार्को, आरक्षक- विनोद चंद्रा, चंद्र प्रकाश पाल, सुनील पटेल , अजय लहरे, एवं समस्त स्टाफ की संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।