विधायक पति पर षडयन्त्र पूर्वक हुए एफआईआर सहित विभिन्न मामलों को लेकर कांग्रेस घेरेगी कलेक्ट्रेट


**सारंगढ़ विधायक पति पर षडयंत्र पूर्वक एफ आई आर सहित विभिन्न मामलों को लेकर कांग्रेस घेरेगी कलेक्ट्रेट

सारंगढ़ । सारंगढ़ विधायक
उत्तरी गनपत जांगड़े व जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ बिलाईगढ जिला सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के द्वारा आज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर सारंगढ़ बिलाईगढ जिला प्रशासन को आडे हाथ लेते हुए धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की परेशानियों जनपद पंचायत में लंबित पड़े गौण खनिज व विगत दिनों सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के पति गनपत जांगड़े पर‌ भाजपा नेताओं के ‌ईशारे‌ पर ‌एक षड्यंत्र के तहत किए गए एफ आई आर सहित कई मामले को लेकर आगामी सोमवार को सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े बिलाईगढ विधायक कविता प्राण लहरें व पूरे जिले के कांग्रेस नेताओं के द्वारा कलेक्टर धर्मेश साहू को ज्ञापन दिया जाएगा व हमारी मांगों को पूरा नहीं होने पर 11दिसंबर‌ को पूरे जिले के कांग्रेसी पंच सरपंच जनपद पंचायत के पदाधिकारी शामिल होंगे व धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855