कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने ली प्रेस वार्ता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 04 दिसंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने 3 दिसंबर 2023 को मतगणना समाप्ति के बाद प्रेस वार्ता से जिले के दोनों विधानसभा सारंगढ़-17 और
बिलाईगढ़-43 के चुनाव परिणाम की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिद्दीकी ने जानकारी दी कि जिले में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सफल संपन्न हुआ। सुबह 8 बजे डाकमत का गणना किया गया। सुबह 8.30 बजे ईव्हीएम मतों का गणना प्रारंभ किया गया। सारंगढ़ विधानसभा में 17 राउंड में और बिलाईगढ़ में 18 राउंड में गणना संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि सारंगढ़ विधानसभा में 109484 मत कांग्रेस (आईएनसी) पार्टी के उम्मीदवार श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े को प्राप्त हुए। वे 29695 मतों से विजयी हुए। उनके निकटतम बीजेपी के अभ्यर्थी शिवकुमारी सारधन चौहान को 79789 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा में कांग्रेस
(आईएनसी) पार्टी के श्रीमती कविता प्राण लहरे को 81647 मत प्राप्त हुए, वे 17939 मतों से विजयी हुए। उनके निकटतम बीजेपी दल के अभ्यर्थी डॉ. दिनेश लाल जांगड़े को 63708 मत प्राप्त हुआ। रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा और डॉ. स्निग्धा तिवारी ने दोनों विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने निर्वाचन कार्य में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया
कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में कहा कि जब से आदर्श आचरण संहिला लागू हुआ है। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान किया गया। इस अभियान में नये और पुराने मतदाताओं सहित स्कूल-कॉलेज के युवा वर्ग, जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी, ग्रामीण महिला-पुरूष, प्रेसकर्मियों स्कूल, कॉलेज, गांव में सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी साथियों का, चुनाव में जितने अधिकारी-कर्मचारी, प्रेक्षकगण, अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, प्रेस के साथियों का, अलग-अलग विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों, सबका मैं इस मंच के माध्यम से आभार और धन्यवाद देती हूं। सभी ने निरंतर बहुत काम किया है और चुनाव को बहुत सफल बनाया है।