जिले के अधिकारीगण सारबिला कैरियर अकादमी में देंगे प्रेरणा
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 04 दिसंबर 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में सारंगढ़, बरमकेला और भटगांव में निरंतर संचालित सारबिला कैरियर अकादमी के अभ्यर्थियों को जिले के प्रशासनिक
अधिकारीगण कैरियर के संबंध में प्रेरणा (मोटिवेशन) देंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी 5 दिसंबर को सेजेस स्कूल सारंगढ़ में, एसडीएम मोनिका वर्मा बरमकेला में और कोमल साहू भटगांव में अकादमी के युवाओं को प्रेरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि सारबिला कैरियर अकादमी में व्यापमं, सीजीपीएससी सहित मेडिकल-डॉक्टरी (नीट) और इंजीनियर (जेईई) की परीक्षाओं में चयनित होने के लिए तैयारी कराई जाती है।