प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा दोनो की मौत

सारंगढ़ -सारंगढ़ से लगा हुआ ग्राम गुढ़ियारी में जच्चा और बच्चा दोनों की मौत के मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी अनुसार कल 29 नवंबर 2023 को प्रसूता की मौत रायगढ़ जिला अस्पताल में हो गई वही इसके पूर्व प्रसूता के बच्चे की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में हो गई इसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही स्पष्ट रूप से देखने को मिलती है प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम गुढ़ियारी केश्री मती वृंदा पटेल को प्रसाद पीड़ा आने पर सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां बच्चा पैदा होते ही मृत हो गया वही बाद में प्रसूता को रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां बुधवार 29 सितंबर को प्रसूता की मौत हो गई इस तरह से जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई।

**** स्वास्थ्य अमला की भूमिका संदिग्ध****

जच्चा और बच्चा दोनों की मौत की खबर सुनते हैं ग्राम स्थित मितानिन पीड़ित परिवार के घर से जच्चा और बच्चा कार्ड मांग कर ले जाती है और इस जच्चा बच्चा कार्ड को देखने से यह प्रतीत होता है कि मामला पूर्णता संदिग्ध है ऐसा लगता है की जच्चा और बच्चा कार्ड को बदल दिया गया है क्योंकि जो जांच रिपोर्ट है जो की पिछले 9 महीने से चल रहा है वह एक ही राइटिंग एक ही स्याही से दिख रहा है। क्योंकि हर रिपोर्ट नॉर्मल दिखाया गया है तो वही यहां सोचने पर मजबूर होना पड़ता है की प्रसूता की मौत किन कारणों से हुई क्या उसको पीलिया था या उसके शरीर में खून की कमी थी यह सोचने का विषय है कि जब सबको सब रिपोर्ट सामान्य है तो फिर मौत कैसे और क्यों हुई?

***23नवंबर को हुई थी प्रसुता की जांच****

जच्चा बच्चा कार्ड के अनुसार 23 नवंबर 2023 को प्रसूता की जांच की गई थी जिसमें सब कुछ नॉर्मल पाया गया था जच्चा बच्चा जांच रिपोर्ट कार्ड में पीलिया शारीरिक सूजन रक्त की अल्पता सब सामान्य पाई गई थी जब के जानकारी के मुताबिक प्रसुता की मौत पीलिया के वजह से हुई है यहां पर सवाल यह उठता है कि अगर 23 नवंबर की जांच में पीलिया रक्त की अल्पता शारीरिक सूजन या अन्य कोई बीमारी सामान्य पाया गया है तो किस कारण से प्रसूता की मौत हुई जबकि परिजनों के मुताबिक प्रसूता की मौत पीलिया के वजह से हुई है और पूरे शरीर में सुजन था और साथ ही प्रसूता की शरीर में रक्त की अल्पता थी।।

**लापरवाह कर्मचारी बेसुध अधिकारी**

पहले जब सारंगढ़ स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ जिला मुख्य चिकित्सालय के अंडर में काम करता था तब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कोई भय रहता था लेकिन आज या जो घटना हुई है सारंगढ़ जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर के अंदर में हुई है ना तो सीएमओ को संज्ञान है और न ही कर्मचारियों को सीएमओ का कोई भय है। ग्राम गुढ़ियारी में तैनात स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारी अपने मुख्यालय में कभी भी नहीं रहते हैं और नहीं जनता को सेवा देते हैं जिसके वजह से यह मौत हुई है।

***क्या कहते हैं अधिकारी**

इस इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया.विकासखंड चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी आपरेशन थियेटर मे हूं कल मैं आपको केस की स्थिति देखकर बता पाऊंगा ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855