लेंधरा राशन दुकान मे धांधली?की गई शिकायत

#लेंधरा राशन दुकान मे धांधली की गई शिकायत# ———————– सारंगढ़ से महज 7 किलोमीटर की दूरी पे ग्राम पंचायत लेन्ध्रा में राशन डीलर संतोष टंडन द्वारा धांधली करने संबंधी शिकायत क्षेत्र के जनपद सदस्य नरेश चौहान द्वारा कलेक्टर से किया गया है। शिकायत के अनुसार राशन डीलर संतोष टंडन द्वारा मनमानी करना और बदतमीजी करना आम बात सी हो गई है और गंभीर बात तो यह है कि महिला समूह के आड़ में सरपंच प्रतिनिधि डीलर बनकर बैठे हुए हैं तथा डीलर राशन वितरण करते समय नशे में धुत्त रहते हैं जिससे हितग्राहियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है साथ ही साथ लेन्ध्रा में ग्यारह माह के राशन वितरण को बारह माह तक दिखाया जाता है। वहीं इस भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों के समस्या को देखते हुए क्षेत्र के बीडीसी नरेश चौहान ने जांच करवाने की बीड़ा उठाते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कलेक्टर जनदर्शन में आज प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया और तत्कालीन जांच करने की अपील की है। तथा वहीं राशन सामग्री में भ्रष्टाचारी कर गबन किया गया है। जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए ड्यूटी कलेक्टर महेश्वरी जी से जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई और ग्रामीणों को इंसाफ दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है। “”इस संबंध मे सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन से बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर मेरे खिलाफ उक्त शिकायत सही रहता तो सारे हितग्राही शिकायत करने जाते ये जनपद सदस्य नरेश चौहान की निजी शिकायत है हितग्राहियों की शिकायत नहीं है।””

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855