सारंगढ़ स्थानीय कचहरी के बगल में स्थित नेगी तालाब में एक युवक के डूबने से मौत हो गई बताया जा रहा है की कुछ लोग उक्त तालाब में गणेश विसर्जन करने आए थे इस वक्त वह युवक नहाने आया था और नारियल उठाने के चक्कर में उक्त युवक पानी में डूब गया यह घटना शाम के 4:30 बजे के बीच बताई जो कि 6:45 बजे मछुआरों ने मछली जाल में फंसा कर बाहर निकाल लिया गया। उक्त युवक स्थानीय प्रतापगंज निवासी सोनहर दास महंत के बड़े पुत्र बताया जा रहा है