विधायक उत्तरी जांगड़े ने ग्राम अंडोला में सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन कर ग्राम वासियों को दी सौगात
ग्राम वासियों ने विधायक उत्तरी जांगड़े एवं समस्त अतिथियों का किया अभूतपूर्व स्वागत
स्वास्थ्य और शिक्षा समाज के लिए जरूरी-उतरी जांगड़े
ग्राम वासियों ने विधायक उत्तरी जांगड़े एवं अतिथियों को गांव के गलियों में कर्मा नृत्य और डीजे के साथ कराये भ्रमण
15 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर विधायक जांगड़े ने दी सौगात
सरंगढ़।महानदी किनारे स्थित कोसीर मुख्यालय के मां जेवरा दाई के पावन धरा ग्राम अंडोला में 10 लाख के सामुदायिक भवन एवं 5 लाख के सीसी रोड निर्माण का विधिवत भूमि पूजन कर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने ग्राम वासियों को बड़ी सौगात दी इस अवसर पर भूमि पूजन एवं अभिनंदन समारोह ग्राम वासियों द्वारा आयोजित की गई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, छेदुराम साहू पूर्व जनपद सदस्य, श्रीमती संतोषी पालूराम भारती, सरपंच,आगाश चंद्रा पूर्व सरपंच,हरिचरण चन्द्रा चमार सिंह राजपूत, डॉक्टर भुनेश्वर बरेठ,
गोपाल आदित्य, अरविंद सारथी, बाबूलाल बाबूलाल बरेठ,प्रभु दयाल बरेठ, भाग बाई अजय, कामेश्वर राजपूत, सुशील चन्द्रा, हीरो चन्द्रा, राजकुमार बरेठ, श्रीमती हेमलता अजय श्रीमतीअनुराधा राजपूत, रामू चन्द्रा ,मंगल सिदार पूर्व सरपंच, चेतराम कुर्रे की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां सर्वप्रथम विधायक उत्तरी जांगड़े के आगमन पर समस्त ग्राम वासियों ने उन्हें फूल गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया तत्पश्चात डीजे साउंड एवं कर्मा नृत्य के साथ विधायक उतरी जांगड़े का अभिनंदन करते हुए समस्त गांव की गलियों में अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने भ्रमण किया एवं गांव के माता बहनों ने नारियल भेंटकर एवं माला पहनाकर विधायक उतरी जांगड़े का स्वागत किया और पूरे भ्रमण के दौरान ग्राम वासी नाचते गाते हुए विधायक उत्तरी जांगड़े को दोबारा विधायक बने नारे लगाते रहे साथ ही डीजे साउंड में पंजा छाप में मुहर लगाने का गीत बजता रहा जिससे पूरा गांव कांग्रेस मय हो गया इसी कड़ी में विधायक उतरी जांगड़े ने विधिवत सामुदायिक भवन निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन कर क्षेत्र वासियों को सौगात दी एवं सभी अतिथि गण गांव का भ्रमण करते हुए मां जेवर दाई के मंदिर पहुंचे जहां उतरी जांगड़े ने माथा टेक आशीर्वाद लेकर समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की और कार्यक्रम स्थल में विराजे भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चा सभा कार्यक्रम आयोजित हुई जहां सर्वप्रथम अतिथियों का ग्राम वासियों ने पुष्प माला एवं गुलदस्ता से स्वागत किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम विष्णु नारायण चन्द्रा ने संबोधित किया और कहा कि आप सब ने अभूतपूर्व स्वागत किया उसके लिए बधाई हमारे बीच लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े उपस्थित हैं उनके कार्यकाल में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और ऐसे विधायक हमें दोबारा नहीं मिलेगा आप सबको इस बार और भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी को एवं उत्तरी जांगड़े को विधायक बनाना है आप सबका बहुत-बहुत आभार इसी कड़ी में गनपत जांगड़े ने भी संबोधित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद लगातार विकास कार्य हो रहे हैं जिसे आप सब भली भांति देख रहे हैं कांग्रेस सरकार जो कहती है उसे करती है प्रदेश में भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद तुरंत किसानों की कर्ज माफी एवं 2500 रुपये में धान खरीदी हुई आज भाजपा के बड़े-बड़े नेता विधायक उत्तरी जांगड़े की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं और उनके ऊपर व्यक्तिगत और आरोप लगते फिर रहे हैं इस क्षेत्र में जो पूर्व विधायक बसपा में थे आज भाजपा का दामन थाम टिकट के लिए किसी भी हद तक गिर जा रहे हैं और विधायक उत्तरी जांगड़े के लोकप्रियता को धूमिल करने उनके द्वारा तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं आप सबको पता है जब वह विधायक थी तो नौकरी लगने के नाम पर लोगों से रुपए ठगने और अपने कार्यकाल में एक भी बड़े कार्य नहीं कर पाए आज वह जनता के बीच लोकप्रिय विधायक के ऊपर आरोप लगाते हैं मैं इस मंच के माध्यम से कहता हूं कि भाजपा पार्टी दल बदलू पूर्व विधायक को टिकट दे दे फिर देखतें है जनता किसे चुनती है भाजपा पार्टी केवल धर्म की राजनीति करती है और लोगों को ठगने का काम करती है 15 साल से सत्ता में रही भाजपा सरकार के लोग कांग्रेस के 5 साल के सरकार से बौखला गए हैं और ओछी राजनीति करने में उतर आए हैं जिस तरह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने लगातार सभी वर्ग के लिए काम किया है उसे भाजपा के नेता डरे हुए हैं अब चुकी चुनाव नजदीक में है ऐसे में भाजपा के नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं हम जिस रोड भूमिपूजन करते हैं उसी को संसद गोमती साय दोबारा जाकर भूमि पूजन करती है मैं बताना चाहूंगा कि मुश्किल से प्रधानमंत्री सड़क के तीन रोड सारंगढ़ विधानसभा में स्वीकृत हुए है बाकी सभी रोड लोक निर्माण विभाग राज्य सरकार की सड़क हैं जिसे हमने भूमि पूजन किया है कांग्रेस की सरकार और आपके विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े की लगातार प्रयास से क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं आगे भी होगा अब समय आ गया है आप सबको की सारंगढ़ में पुनः उतरी जांगड़े को विधायक बनाकर प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथ को मजबूत करते हुए कांग्रेस की सरकार बनानी है आप सब ने बहुत बढ़िया स्वागत अभिनंदन किया उसके लिए आभार धन्यवाद कार्यक्रम को आगे अरुण मालाकार ने संबोधित किया और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लगातार सभी वर्गों के लिए कम कर रही है और सभी वर्ग खुशहाल है किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, गोधन न्याय योजना,भूमिहीन परिवार को सहायता राशि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता एवं जिनके मकान नहीं है उनको ग्रामीण आवास योजना का लाभ हमारी सरकार दे रही है साथ ही गौठान के माध्यम से माता बहनों को रोजगार उपलब्ध करा रही है जिससे पूरा प्रदेश खुशहाल है कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे करती है भाजपा के 15 साल शासन में उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए और एक भी पूरा नहीं किया धान का बोनस सारंगढ़ को जिला बनाने का जो वादा किया था उन्होंने केवल हम सबको ठगने का काम किया ऐसे भाजपा के लोगों से हम सबको बचकर रहना है और आगामी चुनाव में पुनः श्रीमती उतरी जांगड़े को विधायक चुनकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है यही आप सबसे निवेदन है अंत में श्रीमती उतरी जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि आज आप लोगों के गांव में सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर शामिल होने सौभाग्य प्राप्त हुई आपके गांव में और कई कार्यक्रम हुए आप लोगों ने जब भी बुलाया आपके बीच में पहुंच जाती थी आज डीजे एवं करमा नृत्य के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए आप सब ने अभिनंदन किया जिसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी आप सबको पता है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगवाई में सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही है हम लोग का नारा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ 2500 रुपये में धान खरीदी इस तरह कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है आज सभी वर्ग खुशहाल हैं लगातार सारंगढ़ विधानसभा में विकास कार्य हो रहे हैं पूर्व में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 15 साल से हम लोगों को ठगा आप सबको पता है उन्होंने विधायक चुन कर दो सारंगढ़ को जिला बनाऊंगा नगर पालिका अध्यक्ष चुनकर दो सारंगढ़ को जिला बनाऊंगा का वादा किए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया ना ही पूर्व विधायक केराबाई मनहर ने कभी सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग की मेरे द्वारा जब से विधायक बनी तब से लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से सारंगढ़ को एक छोटा सा जिला बनाने मांग किया जाता रहा और ढाई से 3 साल में सारंगढ़ जिला बन गया आप सबके 52000 वोट के आशीर्वाद से आज सारंगढ़ जिला बन गया है और आपके नजदीक में कलेक्टर एसपी बैठ रहे हैं सारंगढ़ में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं जिला बनने के बाद भव्य जिला अस्पताल कन्या महाविद्यालय इस तरह आगे भी सारंगढ़ का विकास लगातार जारी रहेगा आप सबको पता है स्वास्थ्य और शिक्षा समाज के लिए सबसे जरूरी है हम सबको स्वास्थ्य के लिए लंबी दूरी तय कर इलाज कराने जाना पड़ता था साथ ही शिक्षा के लिए बिलासपुर रायपुर भिलाई जाना पड़ता था लेकिन अब सारंगढ़ में उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय और विभिन्न विद्यालय खुलेंगे साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला अस्पताल बनेगा जिसका लाभ हम सबको मिलेगा आज केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार महंगाई को बढ़ाकर हम सबको ठगने का काम कर रही है 9 साल हो गए लेकिन उन्होंने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया पेट्रोल डीजल के दाम 30 से 40 रुपये करने लाखों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था साथ ही 15-15 लाख सभी के खाते में भेजना वादा किया था जिसे भी पूरा नहीं किया और हमारी माता बहनों के आंख में आंसू नहीं आने दूंगा बोले थे लेकिन गैस सिलेंडर के दाम को 1200 रुपये कर केवल रुलाने का काम किया आज गैस के दाम बढ़ने से लोग लकड़ी से खाना बनाने मजबूर है जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो 400 रुपये में गैस सिलेंडर मिलते थे तो उस समय गैस महंगा हो गया का ढिढोरा पिटते हुए स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर उठाकर धरने में बैठ जाती थी लेकिन आज कहीं नजर नहीं आती इस तरह मोदी सरकार ने केवल लोगों को ठगने का काम किया आने वाले दिन में चुनाव है और भाजपा के नेता आप लोगों के बीच आएंगे और इसको पूरा करेंगे उसको पूरा करेंगे का वादा करके जाएंगे और सरकार बनने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं करेंगे ऐसे लोगों से बच के रहना है जब भाजपा की सरकार थी छत्तीसगढ़ में चुनाव के समय राशन कार्ड बनते थे और चुनाव के बाद राशन कार्ड काटे जाते थे आज कांग्रेस शासन काल में लगातार राशन कार्ड पेंशन बना रहे हैं और 12 महीने कम हो रहा है इस तरह हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया अब आप लोगों की बारी है आप सब पहले से ज्यादा
आशीर्वाद मुझ पर बनाएंगे और दोबारा विधायक बनाकर प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथ को मजबूत करते हुए कांग्रेस की सरकार बनाएंगे ऐसी मेरी आप सबसे निवेदन है आप सब का आशीर्वाद सदैव मुझ पर बना रहे यही कामना करती हूं आप सबको पुनः स्वागत के लिए बधाई साथ ही आज इस मंच के माध्यम से गांव के 50 से अधिक युवा भाइयों ने कांग्रेस परिवार में शामिल हुए मैं सभी का अभिनंदन करती हूं एवं गणेश चतुर्थी का पावन पर्व चल रहा है इस अवसर पर आप सब ने गणेश भगवान की स्थापना किए हैं भगवान आप सब की मनोकामना पूर्ण करें सभी के घर में सुख समृद्धि आए धन्यवाद इस अवसर पर गणमान्य दुलार चन्द्रा,डुगल बरेठ ,गोरेलाल बरेठ, सनी बरेठ, युवराज चन्द्रा,किशन बरेठ,रामनिवास चन्द्रा, बिहारी वैष्णव,हलधर बरेठ, राजकुमार चन्द्रा मोहन चन्द्रा, सुशील चन्द्रा, देवेंद्र बरेठ दिलेश्वर बरेठ कांग्रेस प्रवेशी कार्यकर्त्ता गेंदलाल बरेठ,विजय विश्वकर्मा
,सम्मेलाल अजय,संदीप जोल्हे,राज कुमार बरेठ,यदु सिंह राजपूत, कमलेश्वर राजपूत,राजकुमार चंद्रा,शुशील चन्द्रा, अघोरी यादव,फिरंगी चन्द्रा,जीवन दास,लक्ष्मी विश्वकर्मा, परमेश्वर विश्वकर्मा,दिलचंद निषाद,कृष्णा महत,घनश्याम राजपूत,सेमलाल,रुझु बरेठ
रवि यादव, कृष्णा जांगड़े,
मनीराम आदित्य, छोटे लाल जांगड़े,राजेश जांगड़े सियाराम यादव,राजेश बरेठ, शनि बरेठ खीक राम बरेठ
,सीता राम माली,रूप लाल यादव दीनानाथ
विश्वकर्मा ,छेदी भारती,सुन्दर लाल बरेठ,मोहन चन्द्रा
,दिलहरण चन्द्रा ,रामू चन्द्रा,देवेन्द्र बरेठ,दिलेश्वर बरेठ, गिरजा बरेठ,कुलकीत महिलाने, गोरेलाल बरेठ, प्रभुदयाल बरेठ,पितरु बरेठ रुझुराम बरेठ,प्रमुख रूप से एवं समस्त ग्रामवासी माता बहने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।