सहज सरल स्वभाव की धनी पार्षद महेंद्र गीता थवाईत जब कहती है कि सफाई व्यवस्था अगर नहीं सुधरी तो मैं आमरण अनशन करूंगी इसका मतलब है कि नगर पालिका सारंगढ़ में अराजकता की स्थिति बनी हुई है ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 12 की पार्षद गीता महेंद्र हवाई अपनी सहजता सरलता और सादगी के कारण दोबारा पार्षद बनकर नगर पालिका में पहुंची अगर वह कह रही हैं की अगर सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो मैं आमरण अनशन में जाऊंगी इसका मतलब है कि नगर प्रशासन उनकी बातों की अवहेलना और अनदेखी की है जिसके
वजह से उक्त सरल और सहज स्वभाव की पार्षद को ऐसा कठोर और अंतिम शब्द बोलना पड़ रहा है आज रथ यात्रा के दिन भी जिस गंदगी और सफाई के बिना रथ यात्रा आज वार्ड नंबर 12 में निकली है इसका सीधा मतलब है कि नगर पालिका सारंगढ़ में आज अराजकता की स्थिति बनी हुई है जहां पार्षदों की भी बात नहीं सुनी जाती है यह एक गंभीर विचारणीय सत्य है।