विधायक से युवकों ने की पानी निकासी ब्यवस्था की मांग

*ट्रांसफार्मर के नीचे बरसात का दो फीट पानी जाम*

*करंट फैलने का है खतरा*

* युवकों ने विधायक से की सुधरवाने की मांग*

नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम गुढ़ियारी मैं ट्रांसफार्मर के नीचे बरसात का पानी लगभग 2 फीट जमा हो जाता है जोकि आम नागरिकों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी हमेशा खतरा बना रहता है क्योंकि इसी के पास ही ग्राम गुढ़ियारी के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल है और साथ ही यह ग्राम गुढ़ियारी का मुख्य मार्ग है जिस मार्ग पर गुढ़ियारी के साथ-साथ आसपास के गांव के लोग इसी रास्ते पर आना-जाना करते हैं जिसस से करंट का खतरा हमेशा बना रहता है ज्ञात हो कि यह पहले पानी जाने का ही रास्ता था जिससे बरसात का पानी इस रास्ते से होकर जाता था लेकिन जिस रास्ते से पानी जाता था वह निजी जमीन था और उस जमीन में अब मकान बन गया है जिससे कि पानी जाने में पानी का रास्ता बाधित हो रहा है जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है खतरे की आभास को भापकर गांव के गुलशन अरिल्ले राजेश पटेल प्रमोद यादव आदि युवकों ने विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े के माध्यम से विधायक से इस अव्यवस्था से तत्काल निराकरण की मांग की है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का दुर्घटना ना हो विधायक स यवको ने विधायक से मिलकर इस समस्या के त्वरित निराकरण की है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855