श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे संपन्न
सारंगढ़ । शहर व आसपास के क्षेत्र में अपनी संस्था के महत्ता को शिखर तक पहुंचाने वाले श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल जहां डॉक्टर डे पर संचालक डॉ निधु साहू और संरक्षक राधा कृष्ण हॉस्पिटल के डॉक्टर डीडी साहू के नेतृत्व में सभी स्टाफ के द्वारा डॉक्टर्स डे पर केक काटकर मनाया गया । यह एक ऐसा डे है जिस दिन डॉक्टरों को अवकाश तक नहीं मिलती । इसीलिए इस धरा में भगवान के नाम पर डॉक्टरों को जाना जाता है। डॉ. डीडी साहू ने कहा कि – डॉ. के योगदान और बलिदान के सम्मान में हर साल देश में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है ।जिस तरह एक सैनिक देश की रक्षा करता है , उसी तरह डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं । कोरोना काल के दौरान दुनिया भर के डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना पीड़ितों का इलाज किया । आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर हम उन सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हैं जो लोगों की सेवा में अपना पूरा जीवन दे दिए ।
विदित हो कि- डॉक्टर्स डे पर डां. दीपक शर्मा जी ने कहा कि – डॉ धरती के भगवान माने जाते हैं । इन्हीं के बदौलत हम इंसान जिंदा हैं । उम्मीद छोड़ चुके लोगों को जीवन दान देने वाले डॉक्टरों को मेरा नमन । श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर निधु ने कहा कि-ऋतुओं के इस संधि काल में महामारी का खतरा बढ़ जाता है , इसलिए बाहरी खाद्य सामग्रियों का उपयोग कम से कम करें । जल को गर्म करने के पश्चात ठंड़ा करके इस्तेमाल करें । बाहर के सड़े गले फलो को भी खाने से बचें , डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें ।रात में सोने से पहले सरसों को तेल हाथ पैर में लगावें इससे मलेरिया और डेंगू से बचा जा सकेगा । घर के आस-पास के चारों ओर सफाई रखें । उक्त कार्यक्रम में सभी डॉक्टर्स उपस्थित रहे।