सारंगढ़ से पांच किमी दूर ग्राम गोड़िहारी मे ठाकुर देव विवाह महोत्सव आज कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।यह.कलशयात्रा लगभग एक किमी लंबी थी इस भीषण गरमी और चिलचिलाती धुप मे भी गांव की बेटियों ने बढ़चढ़ कर कलशयात्रा मे हिस्सा लिया। यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा।तीन दिनों तक यहां मेला भरा रहेगा।साथ ही तीनों दिन के लिए छत्तीसगढ़ के जाने माने कला कारों का प्रोग्राम रात मे आयोजित है। गांव मे इस महोत्सव को लेकर काफी उत्साह का माहौल है।आज ठाकुर देव महराज के विवाह का प्रथम दिन का कार्यक्रम मंडपाछादन और देव यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।बुधवार सात मई को ठाकुर देव महराज की बारात गांव मे धुम धाम से निकलेगी इसके लिए गांव वालों ने ब्यापक तैयारी की है।गांव मे लोगों मे इतनी खुशी और उत्साह का माहौल इस तरह से है जैसे गांव मे हर घर मे मंगलोत्सव हो रहा हो।