यूपी के जौनपुर से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आने एक दिन पहले भोर में ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. युवती के पिता ने गांव के ही एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दुल्हन की मौसेरी बहन से की गई शादी वहीं, बारात आने पर दूल्हे के परिजनों से बातचीत कर दुल्हन की मौसेरी बहन से शादी की रस्म को आगे बढ़ाया गया. तय तारीख को ही दूल्हे की शादी दुल्हन की मौसेरी बहन से कर दी गई. लड़की के पिता ने गांव के ही एक युवक पर बहलाफुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि लड़की घर में रखे जेवर भी साथ ले गई है. काफी समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग पुलिस की मानें तो युवती का अपने ही गांव के एक युवक से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन एक ही गांव के और अंतरजातीय होने के कारण दोनों के परिजन शादी करने को तैयार नहीं थे. शादी के दिन ही भोर में दोनों फरार हो गए. युवती अपने साथ शादी के गहने भी लेकर गई.