कु. रश्मि दीवान पिता श्री विजय दीवान शा.प्रा.शाला तमोरी वि.ख.बागबाहरा जिला महासमुंद छ.ग. मे अध्ययनरत थी जिसका चयन एकलव्य विद्यालय कोरेगांव बड़ेराजपुर कोण्डागांव मे हुआ है जिससे शाला परिवार ,पालकगण,ग्रामवासी मे अपार खुशी है ।जिसमे प्र.पा.श्री मति तारणी कंवर,शिक्षक उमेश दीवान ,पालक श्री विजय दीवान और शाला प्रबंधन समिती ने छात्रा को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई दिया गया।जिसने शाला परिवार को गौरवान्वित किया।