जाने कब तक आएगा छग मे मानसून

रायपुर. तेज गर्मी से झुलस रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. करीब 8 दिन की देरी से मानसून ने केरल में एंट्री की है. यानी छत्तीसगढ़ तक पहुंचने में मानसून को अभी 13 से 15 दिन का समय लग सकता है. हालांकि मानसून प्रबल होने की स्थिति में यह पहले भी पहुंच सकता है. भारत में दक्षिण पश्चिम मानसून एक जून को पहुंच जाता है. भारत के दक्षिण के अंतिम छोर केरल में एक जून में एंट्री के बाद छत्तीसगढ़ तक पहुंचने में 13 दिन का समय लगता है और 13 जून को बस्तर संभाग में मानसून की दस्तक होती है. इसके बाद रायपुर पहुंचने में 13 दिन का समय लगता है. वहीं, 21 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाता है. इस बार मानसून आठ दिन पीछे है, इसलिए बस्तर तक पहुंचने में 20-21 जून लग जाएगा. वहीं, रायपुर तक पहुंचने में 24 जून का समय लगेगा. 30 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के लिए अभी इंतजार करना होगा. आठ दिन की देरी के हिसाब से देखें तो बस्तर में 21 जून तक दस्तक संभावित है. हालांकि मानसून का करंट प्रबल होने की स्थिति में जल्दी सक्रिय हो सकता है. मौसम वैज्ञानिक चंद्रा ने बताया कि भारत में एक जून से 30 सितंबर तक मानसून का सीजन माना जाता है. इस दौरान जो भी बारिश होती है, वह मानसून की बारिश मानी जाती है. केरल में मानसून की दस्तक हो चुकी है. आने वाले दिनों छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. सभी शहरों में सामान्य से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुवं

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855