भटगांव मे आज तक नही खुल पाया धनवंतरी जेनेरिक दवाई दुकान

बसंत सोनी की कलम से

नगर में अबतक नही खुल पाया मुख्यमंत्री की धनवंतरी जेनेरिक दवाई की दुकान ।
नगर तथा आसपास के क्षेत्रवासी कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री धन्वंतरी जेनेरिक दवाई दुकान की योजना के लाभ से हो रहे वंचित
विधायक के आदेश के बाद भी नगर में कांग्रेस सरकार की योजना का नहीं मिल रहा लाभ।

भटगांव – नये जिला सारंगढ-बिलाईगढ बनने के बाद भी नगर भटगाव में कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री की धनवंतरी जेनेरिक दवाई की दुकान आज तक नहीं खुल पाया जिनसे सभी वर्गों को आर्थिक लाभ देने वाली योजना भी कहा जा सकता है स्थानि जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस ओर। ध्यान नहीं दिया जा रहा है
नगर में मुख्यमंत्री की धनवंतरी जेनेरिक दवाई की दुकान नगर में पूर्व में खुला था जो बंद हुआ आज तक खुलने का नाम नहीं ले रहा है इस ओर ना ही जनप्रतिनिधि ना शासन-प्रशासन द्वारा जन हितेषी योजना को खोलने के लिए ध्यान दिया जा रहा है जिससे नगर तथा आसपास के क्षेत्रवासी कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की जन हितेषी योजना से क्षेत्रवासी वंचित हो रहे हैं नगर पंचायत भटगांव में मुख्यमंत्री धनवंतरी जेनेरिक दवाई की दुकान से नगर तथा आसपास के ग्रामवासी को राज्य सरकार की महती एवं 50 प्रतिसत से कम दर में मुहैया कराने वाली मुख्यमंत्री जेनेरिक दवाई की दुकान नहीं खुल पाया लोगों के द्वारा अन्य दवाई की दुकान से अधिक दर पर दवाई खरीद कर अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा आम आदमी लगे हैं और आर्थिक हानि उठाने को मजबूर है जब राज्य शासन द्वारा जगह-जगह जन चौपाल लगाकर आम जनता की समस्या को सुलझाया जा रहा था।उस समय नगर में भी जन चौपाल कार्यक्रम चला। जिसमे में बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय की उपस्थिति में लगाया गया उस समय भी आम जनता से विधायक चंद्रदेव राय ने पूछा था की मुख्यमंत्री जेनेरिक दवाई की दुकान यहां खुला है या नहीं जिस पर पूरी जनता ने बंद होने की बात विधायक से कहीं जिस पर विधायक महोदय ने नगर पंचायतअधिकारी को 1 सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री जेनेरिक दवाई दुकान खोलने की बात कहीं गई थी। परंतु आज तक नगर में मुख्यमंत्री जेनेरिक दवाई की दुकान नहीं खुल पाया जिससे सस्ते दर पर मिलने वाली सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ से क्षेत्रवासी वंचित है। शासन प्रशासन से नगर में धनवंतरी जेनेरिक दवाई की दुकान खोलने की मांग किया द्वारिका प्रसाद साहु रोहिना ने कहा श्नगर में मुख्यमंत्री की धनवंतरी जेनेरिक दवाई की दुकान खुलना चाहिए जहां कम कीमत पर दवाई मिलता है।


ब्रिजमोहन देवांगन- ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आम जनता के हित के लिए योजना प्रारंभ किया है उसका लाभ नगरवासीयो को मिलना चाहिए। शिव सेना संगठन जिलाध्यक्ष गगन वैष्णव ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा धनवंतरी जेनेरिक दवाई दुकान की प्रचार प्रसार जोर शोर से कर रही है परंतु 2 वर्ष योजना को प्रारंभ हुए हो गए हैं फिर भी अब तक नगर वासियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया हैं। धनवंतरी जेनेरिक दवाई की दुकान नगर भटगांव में तत्काल प्रारंभ कर नगर वासियों तथा आसपास के ग्राम वासियों को शासन की योजना की लाभ दिलाएं

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855