70 वर्षीय बुजुर्ग पिता का कलयुगी पुत्र ने बेरहमी से की हत्या …
हत्या के आरोपी को चंद घंटे में कोसीर पुलिस की गिरफ्तार

लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला के मुख्यालय कोसीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जशपुर गांव की है घटना है जहां छोटी से विवाद को लेकर कलयुगी पुत्र ने 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता की लाठी से पीठ -पीठ कर बेरहमी से हत्या कर दी । कोसीर पुलिस ने चंद घटों में ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया और हत्या के आरोप में जेल भेज दिया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग जिला सारगढ़-बिलाईगढ़ के दिशा निर्देशन और कोसीर थाना प्रभारी विजय पैकरा के मार्गदर्शन पर थाना कोसीर में हत्या के सूचना पर प्रार्थी ईश्वर प्रसाद आदित्य ग्राम जशपुर द्वारा दिये जाने पर मृतक भुरू राम कहरा पिता दुखी राम कहरा उम्र 70 वर्ष गांव जशपुर थाना कोसीर को उसका लड़का महादेव कहरा के द्वारा गांजा शराब पीने का आदि होने से झगडा मारपीट करते आ रहा था 26 अप्रैल को सुबह 09:00 बजे अपने पिता भुरू राम से पैसे मांगने पर नहीं देने पर गुस्सा कर घर में ही चुल्हा से खाना बनाते समय भुरू राम कहरा को उसका लडका गुस्सा कर लाठी से सिर में कई बार वार कर सिर फोड़ दिया अधिक सर से खुन निकलने से घर के अंदर ही मृत्यु हो गयी है।

घटना की सूचना पर मर्ग क० 12/ 2023 धारा 174 जा०फा० एवं अपराध कमांक 49 / 2023 धारा 302 भा०द०वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।कोसीर पुलिस घटना स्थल मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कार्यवाही कर पी० एम० रिपोर्ट पर भेजा गया। अब तक के जुमला विवेचना से आरोपी महादेव कहरा पिता भुरू राम कहरा उम्र 22 वर्ष गांव जशपुर थाना कोसीर जिला तारंगढ़ बिलाईगढ़ छ०ग० के विरुद्ध अपराध धारा 302 ना० द०वि० का सबुत पाये जाने से चंद घंटे में हिरासत में लेकर मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त बांस का लाठी अपने घर से निकाल कर पेश करने पर जप्त किया गया है आरोपी को दिनांक 26 अप्रैल को रात 9 .30 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को लिखित में दिया गया। आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी से एक नग बांस का लाठी जप्त किया गया है ।

थाना प्रभारी( कोसीर)


सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोसीर के उप निरीक्षक शिवनाथ टण्डन, उप निरीक्षक नंदराम साहू ,आरक्षक जीतराम लहरे, मुनीराम अनंत,धनंजय खाण्डेकर, भागवत बरेठ का सराहनीय भूमिका रहा है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी विजय पैंकरा
26 अप्रैल को सुबह 9 बजे जशपुर गांव से सूचना मिली कि एक बुजुर्ग की उसके पुत्र ने हत्या कर दी है सूचना पर कोसीर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े तथ्यों के आधार पर 302 की अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल के लिए भेज दिया गया है । विजय पैंकरा
कोसीर थाना प्रभारी

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855