खंडहर हुआ करोड़ों की लागत से बना आवास

????पर्दाफ़ाश न्यूज बड़ी खबर????
खरसिया करोड़ो के लागत से बना अटल आवास हुआ खंडहर ने तब्दील,252 हितग्राहियों के घर सपना हुआ चकनाचूर,बैंकों से लोन पटाने के बाद एवं निर्माण के 10 वर्ष बाद भी नही मिला हितग्राहियों को उक्त योजना का लाभ खरसिया के ग्राम गीधा बेलभांटा में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से निर्मित सरकारी कालोनी पूरी तरह ध्वस्त हो गया। स्थानीय कबाड़ माफियाओं के सांठगांठ से कबाड़ चोरों ने बनाया खंडहर अब हितग्राहियों के द्वारा गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों के विरुद्ध Fir एवं क्षतिपूर्ति हैतू कार्यवाही की है तैयारी????

✒️आरती वैष्णव एडिटर इन चीफ छत्तीसगढ़

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855