:सारंगढ़– सूरजपुर अस्पताल में चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद आंदोलन कर रहे प्रदेश के सभी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा आज पुनः सिर पर बैंडेंज बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं अब चिकित्सकों द्वारा सोमवार को प्रदेश स्तरीय सामूहिक अवकाश पर जाने की तैयारी की जा रही है जिसके कारण सोमवार को प्रदेश के सभी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है।
विदित हो कि होली के दिन सूरजपुर अस्पताल में चिकित्सक के साथ हुई मारपिट का प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज के तथा आईएमए सहित अन्य संगठनों के चिकित्सकों ने भी विरोध जताया था अब ‘छत्तीसगढ़ डाक्टर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी’ के द्वारा चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में आज चिकित्सकों ने सिर पर बैंडेज बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि होली के दिन कार्यस्थल पर हिंसा के शिकार सूरजपुर सिविल अस्पताल के डॉक्टर अनीश राम से आज सुबह बातचीत हुई है .
जिला प्रशासन से भी कार्रवाई में देरी के लिए मैंने पूरे प्रदेश के डॉक्टर्स की चिंता जाहिर की है.
उपद्रवी तत्व कानून द्वारा पकड़े जाएंगे ,पूरे प्रदेश के डॉक्टर और पैरामेडिकल साथी उनके साथ खड़े हैं!
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला के भी सभी चिकित्सक आरोपियों के गिरफ़्तारी की माँग शासन प्रशासन से की है