गांजा तस्करी करते पकड़े गए दो आरोपी


▪️बिलाईगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
▪️ मादक पदार्थ परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार
▪️आरोपी से 19 किलो मादक पदार्थ एवं काले रंग की कार क्रमांक HR 35 R 9468 को किया गया जप्त

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में दिनांक 28,02,2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक काले रंग के कार में दो व्यक्ति बरगढ़ से भटगांव बिलाईगढ़ के रास्ते हरियाणा अवैध गांजा परिवहन करते ले जाने वाले हैं की सूचना पर टुण्डरी नहर पुल के पास एक कार को रुकवा कर चालक एवं बगल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम बताया तथा विधिवत नोटिस देकर गाड़ी की तलाशी लेने पर 19 पैकेट मादक पदार्थ मिला, जिसे ,मादक पदार्थ एवं कार क्रमांक HR 35 R 9468 को समक्ष गवाह के मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी( 1 )दिनेश कुमार पिता रामसिंह उम्र 35 साल साकिन उनींदा पार्ट 04 थाना अटेली मंडी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा
(2) जसवीर पिता सिद्ध राम उम्र 23 साल सकिन बोझा थाना कुर्रा जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश के कब्जे से 19 किलो मादक पदार्थ कीमती 114000 ₹ एवं एक काले रंग की कार क्रमांक HR 35 R 9486 कीमती 1500000 ₹ जुमला कीमती 1614000 ₹ को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी NDPS एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया l

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में Asi नरेंद्र मनहर , Asi अमृत भार्गव प्र.आर 956 निशांत दुबे प्र,आर,984 दुर्गेश सिंह आर.सत्येंद्र बंजारे दिलीप तेंदुए शंकर कुर्रे एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855