आज जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ में जिला स्तरीय साहू धर्मशाला रानीसागर मे माता कर्मा जी की जयंती पर महाआरती, पुष्प माला अर्पण कर प्रसाद व खिचड़ी वितरण कर धूम धाम से मनाया गया।
जिसमें मुख्य रूप से, जिला साहू समाज, तहसील साहू समाज के सामाजिक बंधुओ की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही साथ अन्य समाज के बंधुओ का भी श्रद्धा रूपी पुष्प अर्पण भक्त माता के चरणों में अर्पित कर आशिवाद लिया गया जो एक मिशाल है।।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम साहू जी सदस्य छ्ग राज्य गौसेवा आयोग छ.ग.शासन, जिला साहू संघ अध्यक्षता श्री शिवचरण साहू जिला साहू संघ सारंगढ़ एवं भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री रामगोपाल साहू, भवन निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष श्री अनिल साहू, और निर्माण समिति के सचिव श्री कृष्ण कुमार साहू, भवन निर्माण समिति के उपाध्यक्ष देव साहू, लोचन साहू ,कुशल साहू ,गजपति साहू ,पूर्व तहसील अध्यक्ष श्री छेदुलाल साहू, पूर्व तहसील अध्यक्ष श्री सीताराम साहू, शशि साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री अमित साहू,सप्तम साहू, आदि उपस्थित रहे।