- जुआ की बड़ी कार्यवाही
जुआ फड व घटना स्थल से नगदी 82,500 रू0, 03 नग मोटर सायकल एवं 07 नग मोबाईल जप्ती
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह के पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र में चल रहे जुआ को शिंकजा कसने के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्गदर्शन पर मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में गठीत टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम जिल्दी बहरा खेत कौहा पेड़ के नीचे रेड कार्यवाही कर आरोपीगण (1) अमर कांत महिलाने पिता केशव प्रसाद उम्र 42 वर्ष सा० जिल्दी (2) जीवन साहू पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू उम्र 47 वर्ष सा० भेडवन (3) सुदर्शन जाटवर पिता बलराम जाटवर उम्र 49 वर्ष सा० उलखर, (4) पिताम्बर खुटे पिता नंदराम खुटें उम्र 45 वर्ष सा० खुडुभांठा (5) सतीस जांगड़े पिता भैयाराम जांगड़े उम्र 22 वर्ष सा० कोसीर पाट (6) दुर्गेश बंजारे पिता रामगोपाल बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी पिण्डरी के कब्जे से 82,500 रू0 52पत्ती ताश, 07 नग मोबाईल एवं 03 नग मोटर सायकल जप्त कर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में प्र०आर०- टीकाराम खटकर , आरक्षक जगजीवन जोल्हे, अनिरूद्ध भगत, प्रमोद सरदार, लीलेश साहू दयानंद निषाद, राजेन्द्र भारद्वाज, लाल बहादुर महिलाने, एवं नरेन्द्र अजय की प्रमुख भूमिका रही।