शराबी युवक के प्राणघातक हमले से एएसआई की मौत

  • सरिया के अटल चौक में आरोपी ने दिया घटना को अंजाम सारंगढ़ अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं . दरअसल न तो पुलिस, अपराधी को पकड़ने गया था ,और न ही अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आ रहा था, सरिया के एएसआई बहुत ही सीधा, सरल ,व्यक्तित्व के धनी थे.आज दोपहर अटल चौक में सड़क किनारे सब्जी के दुकान में सब्जी खरीद रहा था.कि अचानक एक शराबी युवक लकड़ी के डंडे से प्राणघातक हमला किया .जिसके कारण एएसआई के सिर में गंभीर चोट लगी.इसके बाद भी शराबी युवक घायल एएसआई के ऊपर डंडा से बार करता रहा.कुछ देर बाद डंडा को वहीं पर पटक कर आरोपी भी खड़ा रहा .लोगों ने घटना को देखकर एएसआई को बचा पाते.इससे पहले ही आरोपी ने आतंक मचा रखा था.घटना की सूचना 112 को मिली और तुरंत 112 की टीम घायल एएसआई डी एन साहू एवं आरोपी युवक को गाड़ी में बैठा कर सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला भर्ती किया गया.जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित किया .बताया जाता है कि नगर पंचायत सरिया के वार्ड क्रमांक 15 के एक युवक शराब के नशे में रहता है तथा आज मंगलवार दोपहर 2 गांधी चौक के पास भी उन्होंने वाहन चालकों से झगड़ा झंझट किया था.इसके बाद गांधी चौक से होते हुए अटल चौक पहुंचा.जहां एएसआई डीएन साहू अटल चौक के पास सड़क किनारे एक सब्जी की दुकान में मटर खरीद रहा था और पीछे से शराबी युवक श्याम सिदार ने जानलेवा हमला किया.जिसके कारण एएसआई के सिर में गंभीर चोट लगी.घटना को देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए. कुछ कर पाते इसके पहले ही आरोपी ने धड़ाधड़ लकड़ी के डंडे से कातिलाना हमला किया .इस संबंध में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एसपी राजेश कुकरेजा में मीडिया को बताया कि सरिया थाने में पदस्थ एएसआई डी एन साहू के ऊपर एक शराबी किस्म के युवक श्याम सिदार ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया .जिसके कारण एएसआई डी एन साहू के सिर में गंभीर चोट लगी और इसके बाद पुलिस ने घायल एएसआई को बरमकेला चिकित्सालय में भर्ती किया गया .जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में हैं .तथा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है .एसपी ने बताया कि एएसआई डीएन साहू का कार्यकाल और 1 वर्ष बचा था.
  • नगर मे अवैध शराब सट्टा जोरों पर

    • नगर में अपराध बेखौफ चल रहे हैं .पुलिस का डर नाम मात्र का भी नहीं है.जिसके कारण अपराधी अपराध करने में आगे हैं.लिहाजा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री एवं सट्टा का काउंटर धड़ल्ले से चल रहा है.पूर्व में नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा सरिया थाने में ज्ञापन देकर सामाजिक बुराई सट्टा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी .इस बीच कुछ दिन खुलेआम काउंटर के रूप में चल रहे सट्टा बंद रहा .अब फिर धड़ल्ले से सट्टा का कारोबार भी जोर शोर से चल रहे हैं.इस पर भी पुलिस को ध्यान देने की जरूरत है.
Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855