● थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम परसाडिह में छापामार कार्यवाही कर एक सटोरिया को किया गया गिरफ्तार
● आरोपी से 2205 रु कोरे कागज में अंको से लिखा सट्टा पट्टी एवं एक डाट पेन किया गया जप्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के दिशा निर्देश एवम वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है l इसी क्रम में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ग्राम परसाडिह में रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से कोरे कागज में अंक से लिखा सट्टा पट्टी नामक जुआ लिखते रंगे हांथ पकड़ा गया। आरोपी हरीशचंद जाटवार पिता सूकाल जटवार उम्र 40 साल ग्राम परसाडिह थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से एक नग कोरे कागज में लिखा सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 2205 रुपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4 (क) जूआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई l
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक चौधरी थाना प्रभारी बिलाईगढ, ASI भार्गव आर, यशवंत बंजारे चंदन दिनकर गौतम भारती प्रवेश भारती एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा l