सात जुआरी भटगांव पुलिस के चढ़े हत्थे

थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

भटगांव नगर में ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलने वाले 07 आरोपियों को भटगांव पुलिस ने रंगे हांथ दबोचा

आरोपियो के कब्जे से नगदी 29550/ रुपए एवं तास पत्ती जप्त ◆ थाना भटगांव। पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए है जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय बिलाईगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में *निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी भटगांव* के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर भटगांव नगर में धान मंडी के पीछे खेत में कुछ जुआड़ियान रुपए पैसे की दाव लगाकर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर *आरोपीगण (1) मनोज कुमार केसरवानी पिता नरेश प्रसाद उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 06 भटगांव। (2) संतोष कुमार केवट पिता चंदूलाल केवट उम्र 49 साल साकिन वार्ड क्रमांक 01 भटगांव।(3) नूतन यादव पिता मेघनाथ यादव उम्र 37 साल साकिन वार्ड नंबर 02 भटगांव। (4) सियाराम यादव पिता मनबोध यादव उम्र 35 साल साकिन वार्ड नंबर 01 भटगांव।(5) रंजीत सिंह पिता श्यामलाल सिदार उम्र 40 साल साकिन वार्ड नंबर 01 भटगांव थाना भटगांव।(6) मनीष भगत पिता दुलारसाय भगत उम्र 26 साल साकिन वार्ड क्रमांक 02 भटगांव। (7) हजारी प्रसाद निषाद पिता पुनीतराम निषाद उम्र 42 साल साकिन वार्ड क्रमांक 02 भटगांव थाना भटगांव* के कब्जे से नगदी रकम 29550/रुपए व ताश पत्ती को मौके पर जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि केशराम जांगड़े, प्रधान आरक्षक सोहनलाल रात्रे , आरक्षक प्रमोद साहू, अजय लहरे का योगदान रहा है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855