200लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

▪️ थाना बिलाईगढ की बड़ी कार्यवाही
▪️ नवगठित जिले में शराब कोचिया पर हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
▪️ 200 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त , अपराधियों के हौसले पस्त

विवरण — पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा हर थाना क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा शराब पर पूर्ण लगाम लगाने की कवायद को तेज कर दिया है l पुलिस अधीक्षक ने अवैध कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के कड़े दिशा निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं l जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में बिलाईगढ़ पुलिस ने नवगठित जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम छपोरा में रेड कार्यवाही कर आरोपी बलराम हिरवानी के कब्जे से 200 लीटर महुआ शराब को जप्त किया है l बिलाईगढ़ में पनप रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध थाना प्रभारी विजय चौधरी ने मुखबीर सूचना के आधार पर टीम गठित कर ग्राम छपोरा में रेड कार्रवाई की जहां बलराम हिरवानी के घर पर अवैध कच्ची शराब का जखीरा मिला साथ ही महुआ शराब बनाने के बड़े-बड़े बर्तन भी जप्त किए गए हैं l पुलिस की सटीक रेड कार्यवाही में आरोपी को भागने का मौका तक नहीं मिला और उसे 200 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती ₹20000 एवं शराब बनाने के सामान के साथ रंगे हाथ धर दबोचा गया l
आने वाले दिनों में अवैध जुआ सट्टा शराब पर बिलाईगढ़ पुलिस की दबिश जारी रहेगी l

आरोपी — बलराम हिरवानी पिता खुशराम उम्र 30 निवासी ग्राम छपोरा थाना बिलाईगढ l उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अमृत भार्गव, आरक्षक प्रवेश भारती, यशवंत बंजारे, सतपाल सिंह, सुमित देवांगन एवं महिला आरक्षक मोहन कुमारी सिदार की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही l

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855