कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ में समस्त कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें संयुक्त कलेक्टर डॉ.स्निग्धा तिवारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में समस्त पात्र किसानों को इनएक्टिव होने से नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्रता से उन्हें पात्र करने हेतु निर्देशित किया। संयुक्त कलेक्टर डॉ.तिवारी ने मिलेट मिशन की समीक्षा करते हुए रागी क्षेत्र विस्तार हेतु विशेष अभियान चला कर तय लक्ष्य 500 हेक्टेयर से अधिक प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए नियमित गोबर खरीदी, खाद कन्र्वजेंस, स्वावलंबी गौठानों से प्राप्त राशि लाभांश का उपयोग गोबर खरीदी में करने, पैरा संग्रहण का लक्ष्य शीघ्र पूरा करने, गोमूत्र उत्पादन विक्रय में विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आगामी 23 जनवरी को शासन के निर्देशानुसार सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिसमें मिलेट्स फसलों जैसे रागी बाजरा आदि के आर्थिक और पोषण संबंधी गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी देना है।
बैठक में उपसंचालक कृषि पैंकरा श्री एस.एस.पैकरा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सारंगढ़ श्री एस. एक्का, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बरमकेला श्री बसंत नायक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बिलाईगढ़ श्री पी. के.घृतलहरे, सुपरवाइजर अपैक्स बैंक श्री धनेंद्र पटेल, समस्त कृषि विकास अधिकारीगण एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855