▪️ थाना बिलाईगढ की कार्यवाही
▪️ बिलाईगढ़ पुलिस ने छेड़ा सटोरियों के खिलाफ अभियान
▪️ धरे गए तीन सटोरिया ₹6600 जप्त
विवरण — पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के दिशा निर्देश एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में बिलाईगढ़ पुलिस ने सट्टा पर कार्यवाही करते हुए 3 सटोरियों को धर दबोचा l थाना प्रभारी विजय चौधरी को बिलाईगढ़ क्षेत्र में लगातार मिल रही सट्टा कारोबार की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में रेड कार्यवाही की गई l जिसमें ग्राम परसाडीह से दरसराम जाटवर, ग्राम बिशनपुर से लोमेश बंजारे एवं ग्राम गोविदबन से शिवचरण धीवर को लाखों की सट्टा पट्टी के साथ धर दबोचा गया l तीनों सटोरियों पर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल ₹6600 नगदी रकम जप्त की गई l आने वाले दिनों में अवैध जुआ सट्टा शराब पर बिलाईगढ़ पुलिस की दबिश जारी रहेगी l
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अमृत भार्गव आरक्षक प्रवेश भारती यशवंत बंजारे एवं महिला आरक्षक की सराहनीय भूमिका रही