बिलाईगढ़ पुलिस ने छेड़ा सटोरियों के खिलाफ अभियान

▪️ थाना बिलाईगढ की कार्यवाही
▪️ बिलाईगढ़ पुलिस ने छेड़ा सटोरियों के खिलाफ अभियान
▪️ धरे गए तीन सटोरिया ₹6600 जप्त

विवरण — पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के दिशा निर्देश एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में बिलाईगढ़ पुलिस ने सट्टा पर कार्यवाही करते हुए 3 सटोरियों को धर दबोचा l थाना प्रभारी विजय चौधरी को बिलाईगढ़ क्षेत्र में लगातार मिल रही सट्टा कारोबार की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में रेड कार्यवाही की गई l जिसमें ग्राम परसाडीह से दरसराम जाटवर, ग्राम बिशनपुर से लोमेश बंजारे एवं ग्राम गोविदबन से शिवचरण धीवर को लाखों की सट्टा पट्टी के साथ धर दबोचा गया l तीनों सटोरियों पर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल ₹6600 नगदी रकम जप्त की गई l आने वाले दिनों में अवैध जुआ सट्टा शराब पर बिलाईगढ़ पुलिस की दबिश जारी रहेगी l
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अमृत भार्गव आरक्षक प्रवेश भारती यशवंत बंजारे एवं महिला आरक्षक की सराहनीय भूमिका रही

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 856