आज सारंगढ नगर रहेगा बंद

सारंगढ़ नगर की ऐतिहासिक विष्णु महायज्ञ गणतंत्र मेला हरि हाट की जवाहर भवन मेला मैदान में अनुमति नहीं मिलने के कारण मेला समिति द्वारा 18 जनवरी को सारंगढ़ नगर बंद का आयोजन किया गया ह।

             ज्ञात हो की उक्त मेला नगर का ऐतिहासिक मेला है जोकि पिछले कई दशकों से चलते आ रहा है जिसका की विगत कुछ वर्षों से अनुमति नहीं मिलने के कारण मेला नहीं हो पा रहा है जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है अभी मेला समिति द्वारा विगत 26 दिसंबर एवं 10 जनवरी को कलेक्टर से मिलकर उक्त मेला के लिए अनुमति की गुहार लगाई थी जोकि आज तक उनके मेला समिति के आवेदन पर कलेक्टर द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया जिससे मेला समिति द्वारा 12 जनवरी को निर्णय लिया गया की अगर 13 जनवरी तक मेला की अनुमति नहीं मिलती है तो 14 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसमें क्रमिक भूख हड़ताल नगर बंद एवं चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया इसी तारतम्य में आज 18 जनवरी को सारंगढ़ नगर का बंद का आयोजन किया गया है।

          ग्यात हो कि जवाहर भवन का मेला मैदान जहां पर हमेशा से सारंगढ़ का ऐतिहासिक मेला जो कि 26 जनवरी से 1 फरवरी तक चलता है जिसका उद्देश्य विश्व कल्याण एवं शांति के साथ ही साथ अमर शहीदों की याद में यह मेला की जाती है यह मेला मैदान स्थानीय राज परिवार की निजी भूमि है जिसका की विगत कुछ वर्षों से राज परिवार द्वारा इस मैदान में मेले के आयोजन की सहमति नहीं दी जा रही है जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

#अन्य मेले की अनुमति से लोग अचंभित#

 मेले की अनुमति नही मिलने से मायुसी की स्थिति मे  स्थानीय एक निजी भूमि में प्रतापगंज में डिजनीलैंड मेला मीना बाजार की अनुमति मिल चुकी है जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है और खास बात यह है कि यह मेला सारंगढ़ ऐतिहासिक मेला के लगने के अवधि में ही किया जा रहा है जिससे लोग आश्चर्यचकित है साथ ही कुछ लोगों में यह चर्चा का विषय है कि कहीं सारंगढ़ के नगर के ऐतिहासिक मेला को प्रभावित करने के लिए इस मेले का आयोजन हो रहा है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 856