सारंगढ़ -सारंगढ़ मेला समिति को मेले आयोजित करने की सशर्त अनुमति मिल गई है उक्त अनुमति सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा ने मेला समिति को दी है।
मेले की अनुमति नहीं मिलने से मेला समिति द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसके तहत आज 18 जनवरी को सारंगढ़ नगर बंद का आयोजन किया गया था जोकि सारंगढ़ नगर स्वस्फूर्त बंद रहा और सभी वर्ग के लोगों ने इस बंद का भरपूर समर्थन किया नगर शत प्रतिशत बंद रहा सब्जी बाजार पेट्रोल पंप सभी प्रतिष्ठा ने बंद रहीं बाद में दोपहर 2:00 बजे बाद सारंगढ़ एसडीएम द्वारा मेला समिति को मेले के आयोजन की सशर्त अनुमति प्रदान की गई अनुमति मिलने के बाद मेला समिति के साथ-साथ सारंगढ़ के लोगों में खुशी का माहौल देखा गया ज्ञात हो की विगत चार-पांच सालों से सारंगढ़ मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था
सारंगढ एसडीएम द्वारा मेले आयोजित करने अनुमति प्रदान करते समय समिति के अध्यक्ष अजय गोपाल,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ,उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार,पार्षद सरिता गोपाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।