सारंगढ मे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष करेंगें जिले के नगरीय निकाय प्रतिनिधियों से मुलाकात

अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग छत्तीसगढ़ श्री सरजिंयस मिंज का दौरा कार्यक्रम
रायगढ़, 17 जनवरी 2023/ अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग छत्तीसगढ़ श्री सरजिंयस मिंज आगामी 19 एवं 20 जनवरी को दो दिवसीय रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान श्री मिंज आयोग द्वारा रायगढ़ तथा सारंगढ़ जिलों के स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर सुझाव प्राप्त करेंगे। इस दौरान राज्य वित्त आयोग के सचिव श्री सतीश पाण्डेय, संयुक्त सचिव डॉ.जे.एस.विरदी, अनुसंधान अधिकारी सुश्री पायल गुप्ता, निज सचिव श्री एम.एन.राजुरकर एवं श्री अमित पंसारी भी साथ में उपस्थित रहेंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग छत्तीसगढ़ श्री सरजिंयस मिंज 19 जनवरी को पूर्वान्ह 8 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे विश्राम गृह सारंगढ़ आयेंगे एवं अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक सारंगढ़ जिले के नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। तत्पश्चात श्री मिंज शाम 5 बजे रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि 7 बजे विश्राम गृह रायगढ़ आयेंगे। श्री मिंज 20 दिसम्बर को प्रात: 10 से 11.30 बजे तक रायगढ़ जिले के पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। श्री मिंज दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक रायगढ़ जिले के नगरीय निकाय प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे नगर पंचायत सरिया के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे एवं शाम 5 बजे रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 856