सारंगढ।स्थानीय गढ चौक मे आज पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों द्वारा आरक्षण को लागू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।एक ग्यापन राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा गया जिसमे राज्यपाल से मांग की गई है कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने सर्वसम्मति से जो आरक्षण विधेयक पास किया गया है उसे जल्द लागू किया जाय। आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर घनश्याम मनहर,सुरज तिवारी, मितेंद यादव,गोल्डी नायक,राम नाथ सिदार,धीरज यादव,दिनेश थवाईत आदि राज्यपाल के नाम कलेक्टर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ को ग्यापन सौंपे।