पैरा दान महा अभियान ने पकड़ी रफ्तार

*आज चल रहा महा अभियान पैरादान* *खेत ले पैरा ला सकेलबो, गरूवा मन के जिंदगी ला बदलबो*

सारंगढ़-बिलाईगढ़, किसानों को पैरादान से जोडऩे के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में शासन की बहुआयामी गोधन न्याय योजना के तहत जिले के समस्त गौठानों में पुन: पैरादान महाअभियान मनाया जा रहा है।

पैरादान महाअभियान हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खेत ले पैरा ला सकेलबो गरूवा मन के जिंदगी ना बदलबो का नारा दिया गया है। गौरतलब है कि धान कटाई का कार्य अब समाप्ति की ओर है, ऐसे में कटाई के बाद बचने वाले पैरा को जलाने के बजाय गौठानों में दान करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व समस्त जिले में 1 दिसंबर को भी पैरादान महाअभियान आयोजित किया गया था, ठीक उसी तरह इस महाअभियान को फिर से दोहराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक मात्रा में गौठानों में पैरा संग्रहण किया जा सके।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 857