कार बैक करते कार गिरा खदान मे,एक ही परिवार के चार लोगोँ की मौत

*साल के दो अंतिम दिन शेष में हुई बड़ी दुर्घटना एक ही परिवार के 5 मे चार लोगों की मृत्यु*

*कार को बैक करते समय कार पानी सेलबालब खदान मे जा गिरी*

सारंगढ़

 साल के जाते जाते और नए साल के आते आते सारंगढ के ग्राम टिमरलगा मे एक हृदय विदारक घटना हो गई जिसमे एक ही परिवार के चार लोगों की जानें चली गई।सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत टीमरलगा सड़क किनारे पत्थर खदान में कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं जहां 15 वर्षीय बच्ची कार की खिड़की से निकल कर बाहर आ गई और सारी घटना की जानकारी नजदीक के पेट्रोल पंप में दी गई।इस संबंध में प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ सारंगढ़ मार्ग के टीमरलगा पंचायत के सरपंच श्रीमती मीनू पटेल अपने पति महेंद्र पटेल के साथ गुरुवार की रात ओडिशा भठली दर्शन करने के लिए गए थे वही वापसी के दौरान गुरुवार की रात्रि लगभग 11बजे वापसी आ रहे थे  इस दौरान कार में महेंद्र पटेल की सरपंच पत्नी मीनू पटेल, महेंद्र पटेल के पिता फूल सिंह पटेल, माता पार्वती पटेल और उनकी 15 वर्षीय बेटी रोशनी पटेल सवार थे। देर रात वे ओडिशा से लौट रहे थे। तब मृतक महेंद्र  पटेल जो कि गाड़ी चला रहा था को पेचिश की शिकायत हो गई तब वह खदान की तरफ शौच के लिए गाड़ी मोड़ दिया जहां खदान के पास गाड़ी बेक करते समय गाडी खदान मे गिर गई खदान मे 15-20फीट पानी भरा हुआ था।। उल्लेखनीय है कि उक्त गड्ढे में पानी भरने से वह काफी बड़ा तालाब बन चुका है गड्ढेे में गिरने से महेंद्र पटेल उनकी पत्नी, पिता व माता की मौत हो गई, जबकि उनकी 15 वर्षीय बेटी किसी तरह तैर कर बाहर आई।और पास के पेट्रोल पम्प मे इस घटना की जानकारी दी।। मामले की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सारंगढ़ बिलाईगढ़ एसपी राजेश कुकरेजा, एएसपी महेश्वर नाग सहित पुलिस का अन्य अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक एक लाश पानी में तैर रही थी, जबकि तीन लाश कार के अंदर ही फंसे हुए थे। मशक्कत करते हुए पुलिस शव को बाहर निकालने की कवायद में जुट गई है। बताया जाता है कि जो लाश पानी में तैर रही थी। वह महेंद्र पटेल के पिता फूल सिंह पटेल थी

आसपास गांव वालों की लगी भीड़

मामले की जानकारी मिलते ही आसपास में रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को रोकने के लिए पुलिस जवानों को अलर्ट किया गया। वहीं पुलिस ने गड्ढे में गिरे कार को निकलने के लिए पोकलेन मंगाया। जिससे पोकलेन की सहायता से मशक्कत के बाद शवों को दोपहर बारह बजे  बाहन निकाला गया ।

        इस घटना से गांव के एवं आसपास के लोगों मे गम का माहौल है।

    सारंगढ टीआई विजय चौधरी ने उक्त घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आगे की कार्यवाही एवं जांच जारी है।

Show quoted text

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 856