नेशनल लोक अदालत हेतु बैठक सम्पन्न
माननीय श्री रजनीश श्रीवास्तव जिला सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हरिश कुमार अवस्थी जी के तत्वावधान में बार रूम अधिवक्ता कक्ष में नेशनल लोक अदालत हेतु बैठक रखा गया।जिसमे माननीय श्री शीलू सिंह व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1सारंगढ, श्री अभीनव डहरिया व्यवहार न्यायाधीश सारंगढ़, श्री प्रशांत कुमार देवांगन व्यवहार न्यायाधीश सारंगढ़ के
मार्गदर्शन में होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु ज्यादा से ज्यादा आपसी राजीनामा करने के लिए उचित मार्गदर्शन के साथ सलाह दिए जहा पर उपस्थित अधिवक्ता संघ सारंगढ़ अध्यक्ष श्री विजय कुमार तिवारी,सचिव कुलदीप पटेल, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गण,तथा समस्त सम्माननीय अधिवक्ताओ,की उपस्थिति सराहनीय रहा जहां तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से रविन्द्र कुमार बेहरा,पैरालिगल वालिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास का विषेश सहयोग रहा।