कलक्टर फरीदा आलम के प्रयास से दिब्यांग के चेहरे पर आई मुस्कान

कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम की हौसला आफजाई से बढ़ा दिव्यांग बसंत का आत्मविश्वास, फिर से शुरू करेंगे पढ़ाई, मिलेगी नई मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल भी
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 11 नवम्बर 2022/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम से मिलने आज परसकोल निवासी दिव्यांग श्री बसंत कुमार साहू कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हुए थे। वे 80 प्रतिशत दिव्यांगता के कारण स्वयं से कहीं आ-जा नहीं सकते हैं। कलेक्टर डॉ.आलम से बसंत साहू ने कहा कि उनको कहीं भी आने-जाने के लिए किसी की मदद लेनी पड़ती है, यदि ट्राइसाइकिल मिल जाए तो उन्हे बड़ी राहत होगी। कलेक्टर डॉ.आलम ने समाज कल्याण अधिकारी को शीघ्र मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बसंत साहू से जब कलेक्टर डॉ.आलम ने हाल-चाल पूछा तो उनके पिता ने बताया कि वह पढ़ाई छोड़ चुका है। उन्होंने बसंत को अच्छे से ट्राइसाइकिल चलाने में अभ्यस्त होने के पश्चात फिर से अपनी पढ़ाई नये सिरे से शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के पश्चात वो शासन की योजना का लाभ लेकर अपना काम शुरू कर सकते है अथवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर शासकीय पद पर चयनित हो सकते हैं। कलेक्टर डॉ.आलम की हौसला आफजाई से प्रेरित होकर बसंत ने कहा कि वे आगे अपनी पढ़ाई जरूर पूरी करेंगे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858