अवैध जुआ सट्टा शराब पर कोतवाली की कहर
सारंगढ़ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ को जिला घोषित किया तो सारंगढ़ की जनता ने उन्हें हाथो हाथ लिया । ऐसा भव्य स्वागत हुआ जो अभूतपूर्व था। यह सच है कि – कोई जिला तभी आगे बढ़ पाता है जब वहां शांति , अनुशासन और न्याय व्यवस्था सुदृढ़ हो,जब कोई पौधा छोटा हो तो उसे देखभाल की ज्यादा आवश्यकता होती है यह उस बागवान के माली पर निर्भर करता है । सारंगढ़ की स्थिति भी मानो उसी छोटे पौधे जैसे ही थी , जिसे 03 सितंबर को यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोपा था जिस बागवान में सामाजिक बुराई , कीट पतंग रूपी जुआ,सट्टा, शराब से दूर रखना एक महती जिम्मेदारी थी ? जिसे हम दूसरे भाषा मे कह सकते हैँ कि – सारंगढ़ जिला बनने के बाद उसे अवैध शराब, सट्टे और भ्रष्टाचार से मुक्त रखना पहला मकसद था । जिसका दायित्व संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के कंधो पर थी । उन्होंने पूरी ईमानदारी, संवेदनशीलता और कर्तव्य निष्ठा से पदीय दायित्व का निर्वहन कर रहें है ।
जनता को विश्वास मे लेकर किया काम
एसपी श्री कुकरेजा ने सबसे पहले जनता और पुलिस की खाई को पाटने का काम किया । अपने दफ्तर मे VIP परम्परा और रीति रिवाजों को मिटाकर आम जनता के लिए सर्व सुलभ , पहुंच का मार्ग प्रशस्त करायें । जिससे सामान्य नागरिक ,आमजन अपनी समस्याओं को और आसपास मे घट रही घटना दुर्घटना को बेझिझक पुलिस कप्तान के समक्ष रख सके। पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा हर सामाजिक कार्यों में अपनी उपस्थिति देकर समाज और आमजन के बीच बनी पुलिस की दूरी को मिटाते हुए नजर आ रहे हैं । जिसके परिणाम स्वरूप अपराधों का ग्राफ गिरता हुआ नजर आ रहा है ।
अवैध शराब और सट्टे लगातार कार्यवाही
जिला बनते ही एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब और सट्टे पर लगाम लगाने सख्त निर्देश दिए ।जिस आदेश का सभी थाना प्रभारियों ने अक्षरशः पालन भी किया। अवैध शराब और सट्टे पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही से माफियाओं के होश पाख्ता हो गए । 3 सितंबर को जन्मे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ कोतवाली में इन 3 माह के दरमियान आबकारी एक्ट के सैकड़ों प्रकरण बने । लगभग लाखों रुपए के अवैध महुआ शराब , देसी शराब, अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपियों को आबकारी एक्ट 34 (1) क धारा 36 और धरा 59 के तहत मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । जिसमें अभी भी कई आरोपी जेल में अनिरुध है और कुछ को जमानत का राहत मिला है । वर्तमान में अवैध शराब बनाने वालों की सांसे फुल गयी है वहीं कुछ भूमि गत हो गयें है । सूत्रों की मानें तो कुछ शराब माफिया तो अब ये गोरखधंधा ही छोड़ दिए हैँ । जिसका सबसे बड़ा श्रेय एसपी राजेश कुकरेजा को जाता है।
सट्टा मटका बाजार में लगा ग्रहण
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने से पूर्व एक समय था इस शहर को लोग पान, पानी और पालगी के साथ सट्टा, शराब और जुआ का गढ़ कहते थे । अवैध महुआ शराब उड़ीसा जिला से पोउच के माध्यम से आया करता था, दूसरे जिले से और उड़ीसा की जुआरी सारंगढ़ के जंगलों में 52 परी का बाजार सजाया करते थे , लेकिन एसपी कुकरेजा के निर्देश पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही ने बड़े से बड़े खाईवालों को अंडर ग्राउंड होने पर मजबूर कर दिया है। एक समय वह भी था जब हर चौक चौराहों पर सट्टा पट्टी लिखने वालों और दांव लगाने वालों की हुज़ूम उमड़ती थी ।अब वह देखने को नही मिल रहा है । हम यह नही कहते की सट्टा और शराब पुरी तरह बंद हो गया है , लेकिन जो काम खुले आम बेधड़क होता था, उसमे अब लगाम लग गई है । इन तीन माह के दौरान लगभग 15 प्रकरण सट्टा के बने । जिसमें 20 हजार रू.के आसपास जब्ती बनाई गई थी । आरोपियों को जुआ सट्टा अधिनियम धारा 13 के तहत गिरफ्तार कर , मुचलका दे , माननीय न्यायालय में पेश किया गया । जिसका श्रेय भी एसपी कुकरेजा और टीआई चौधरी को जाती है।
जुआरियो पर चौधरी की पैनी नजर
पुलिस कप्तान कुकरेजा के निर्देश एवं एडिशनल एसपी महेश्वर नाग के निर्देश पर जांबाज थानेदार विजय चौधरी जुआरियों पर कहर बरपा रहें है । जंगलों में खुलेआम सजने वाली जुआ का व्यापार अब बंद हो चला है । एक समय था कि – दूर दूर से जुआड़ी महानदी के किनारे या गोमर्डा अभ्यारण में काट पत्ती नामक जुवा का महफिल सजाते थे । अब जुआड़ी भूमिगत हो गए हैं , या फिर जुआ खेलना ही बंद करत दियें है । ऑफलाइन सट्टे मे कार्यवाही होते देख अब जुआ प्रेमी मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे की ओर ध्यान केंद्रित कर रहे हैँ , क्योंकि कई सारे एप्प इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन जुआ और सट्टा खिलाते हैँ ।
3 माह के दरमियान लगभग जुआ के 20 प्रकरण बने जिसमें आरोपियों से ताश की 52 पत्ती , दरी व 20 हजार से ऊपर की राशि जप्त की गई । जुआरियों पर जुआ एक्ट 13 के तहत कार्यवाही की गई है, सारंगढ़ मे हो रही लगातार कार्यवाही ने जुआरियों, सटोरियों को ऑनलाइन जुआ ,सट्टा खेलने विवश कर दिया है।
आज फिर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही
अवैध जुआ सट्टा शराब पर सिटी कोतवाली सारंगढ की कार्यवाही लगातार जारी 3 सटोरिए 5 जुआरी 1 शराब कोचिया हुआ गिरफ्तार । एसपी राजेश कुकरेजा के आदेश पर एएसपी महेश्वर नाग के निर्देश पर विजय चौधरी की विशेष निगरानी में चल रहे अभियान के तहत अवैध जुआ , सट्टा , शराब पर कोतवाली पुलिस ने फिर एक बार कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में 1 शराब कोचिया, 3 सटोरियों और 5 जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए अवैध काम धंधे में लिप्त कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया l जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है l
उक्त कार्यवाही में थानेदार चौधरी के नेतृत्व में समस्त कोतवाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा l जुआ में 5 जुआरी पकड़े गयें, जिनके कब्जे से ₹10 हजार 7 सौ रू. व 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है l सट्टे के तीन आरोपीयों के कब्जे से कुल 1610₹ जप्त किए गए l ग्राम छर्रा थाना सारंगढ़ के कब्जे से 4 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमती ₹800 को जप्त किया गया l आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम तहत कार्यवाही की गई l