खस्ताहाल सड़कों को लेकर भाजयूमो का विरोध प्रदर्शन

भाजयुमो का चक्काजाम व विरोध प्रदर्शन*

सारंंगढ़ । ख़स्ताहाल सड़कों को ले भाजयुमो ने सांकेतिक चक्काजाम व विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़कों पर बने पानी से भरे गड्ढे में बैठकर जमकर नारेबाजी की और सड़क का नाम स्वीमिंग पूल रख बैनर लगा दिया । यह चक्काजाम दो घंटे तक चला भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में सड़कों की बदहाल स्थिति के लिए कॉंग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि – रायगढ़ में बढ़ती हुई दुर्घटनाएं और जान जाती ज़िंदगियों की एक प्रमुख वजह राज्य हाइवे और ज़िले में सड़कों की दुर्दशा है सड़कों के गड्ढों में कीचड़ और उसके बाद सूख कर उड़ने वाली धूल से सड़क में चलने वाले मुसाफिरों का जीना दूभर हो गया। इन सड़कों पर चलकर आज कहीं न कहीं हर छत्तीसगढ़िया शर्मिंदा हो रहा है। जिले में ऐसा कोई कस्बा या गांव नहीं है जहां पर चलने लायक सड़क हो शहर के चारों ओर सड़क में गड्ढों ने भूचाल सा उत्पन्न कर दिया है। आलम यह है कि जनता कहे तो कहे किससे ? यहां कोई भी सुनने को तैयार नहीं है ?

विदित हो ज़िले के नागरिक जाने अनजाने में रोज़ाना दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और असमय किसी के घर का चिराग बुझ जा रहा है।
भाजयुमो सारंगढ-बिलाईगढ़ के सारंगढ युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नयन बेहार ने कहा की कॉंग्रेस सरकार ने सड़कों की दशा सुधारने जो वादे किए थे अपने उन वादों पर वह खरा नहीं उतर पाई है।स्टेट हाइवे पर ऐसे एक नहीं बल्कि कई गड्ढे मौजूद हैं जो सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करते हैं । इसलिए हमने आज विरोध जताते हुए इन सड़कों को स्वीमिंग पूल का नाम दिया है और हमारी सरकार बनने के बाद सड़कों की दुर्दशा सुधारना हमारी प्राथमिकता होगी।कार्यक्रम में शामिल हुए इस सांकेतिक चक्काजाम में प्रमुख से भाजयूमो रायगढ़ जिला महामंत्री सूरज शर्मा , जिला पंचायत सदस्य अजय नायक ,प्रदेश कार्यसमिति स. प्रवीण द्विवेदी, भाजयुमो जिला सारंगढ बिलाईगढ़ से राजा गुप्ता,नयन बेहार, सरिया मंडल भाजयुमो महामंत्री अमन शर्मा , बरमकेला भाजयुमो अध्यक्ष जयकिशन पटेल ,भाजयुमो जिला कार्यालय सहमंत्री अभय अग्रवाल,,अक्षत स्वनकार,ऐश्वर्य नामदेव, अनीश सिंह,शिवांशु गुरु, रिंकल अग्रवाल,मुकेश चौबे, मिलन प्रधान,शुभम सराफ, कुशल प्रधान , राज किशोर पटेल शामिल रहे ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863