उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने दिव्यांग जनों को वितरित किए सहायक उपकरण

उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने दिव्यांग जनों को वितरित किए सहायक उपकरण
उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर लोगों से मिले एवं उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना एवं उसके निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्राओं को सायकल, जाति प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसानों को पट्टा वितरण, ऋण पुस्तिका, मत्स्य पालकों को जाली वितरण, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने सामाजिक सहायता योजना के तहत 20 हितग्राहियों को 20-20 हजार का चेक वितरित किया। साथ ही 24 हितग्राहियों को पेंशन प्रमाण-पत्र, 40 स्कूली छात्राओं को सायकल प्रदान किया। इसके अतिरिक्त नोनी सुरक्षा योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 20 हजार का चेक का वितरित किया। इसके अलावा हितग्राहियों को 10 सरसो मिनीकिट, 40 ग्राफ्टेड मैंगो प्लांट तथा 2 गेेंंदा के प्लांट तथा श्रम विभाग के तहत 278 हितग्राहियों का श्रम कार्ड बनाया गया। शिविर में खाद्य विभाग द्वारा 66 राशन कार्ड का निर्माण कर वितरण किया गया। इस दौरान बैंक सखियों द्वारा 3 नये खाते खुलवाकर 16 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया। परिवहन विभाग द्वारा 12 नये ड्रायविंग लायसेंस बनाए गए। सीईओ जनपद पंचायत श्री महेश पटेल ने जानकारी दी कि समाधान शिविर के पूर्व डोर टू डोर सर्वे भी विभागों द्वारा किया गया था। डोर टू डोर सर्वे तथा आयोजित शिविर में प्राप्त कुल आवेदनों 5600 में से 3800 का निराकरण कर लिया गया है। शेष आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए है।  

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863