श्रमजीवी पत्रकार संघ बरमकेला का गठन

श्रमजीवी पत्रकार संघ का बरमकेला में गठन

सारंगढ़ । श्रमजीवी पत्रकार संघ के अपराजित योद्धा 5 बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले श्री अरविंद अवस्थी के दिशा निर्देश एवं प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई के आदेश पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर द्वारा बरमकेला पहुंचकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक बरमकेला का गठन सर्वसम्मति से किए ।बरमकेला ब्लॉक के पत्रकारों ने अंचलवासियों को विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने हेतु संगठन बनाने के उद्देश्य से निरीक्षण कुटीर प्रांगण बरमकेला में एक बैठक रखा, जिसमें सर्वसम्मति से संगठन बनाया गया एवं पदाधिकारी नियुक्त किया गया । संगठन में 12 सदस्य शामिल हैं , सभी सदस्यों ने अपने विचारों को रखते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ में जुड़ने हेतु इच्छा जाहिर की । जिस पर श्रमजीवी पत्रकार संघ सारंगढ़ के वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन में अश्विनी साहू को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवराज दीपक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर चौहान, सचिव सुवर्ना भोय, सह सचिव शोभादास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष कबीरदास मानिकपुरी, कार्यालय प्रमुख गजानंद निषाद एवं संरक्षक लोकेश प्रधान को बनाया गया है। जिसे वरिष्ठ पत्रकारों ने स्वीकार करते हुए इनके नामों पर अपनी मुहर लगाया तथा श्रमजीवी पत्रकार संघ के नियमों को सभी के सामने प्रचार- प्रसार किया, जिससे बरमकेला ब्लॉक के सभी पत्रकारों में उत्साह का माहौल देखा गया। इस नवीन कार्यकारिणी गठन के दौरान जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर, भरत अग्रवाल महासचिव, ओंकार बानी कोषाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थिति थे। जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि – सभी पत्रकार संघ के वरिष्ठ सदस्य जिसमें प्रदीप पटेल और ताराचंद पटेल को संरक्षक श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक बरमकेला का मनोनीत किए है ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863