सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 अक्टूबर 2022/ संभागायुक्त बिलासपुर डॉ.संजय अलंग आज नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने वार्षिक निरीक्षण रोस्टर एवं राजस्व प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के तहत बिलाईगढ़ स्थित एसडीएम एवं तहसील कार्यालय के अलावा भटगांव तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री डी.राहुल वेंकट भी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त डॉ.अलंग ने तहसील कार्यालय में राजस्व अभिलेखों एवं दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन भू-अर्जन के लंबित और निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निराकृत कर रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, सर्विस बुक और रिकार्ड रूम, डब्लूवीएन, माल जमादार, नकल शाखा, नायब नजीर, राजस्व न्यायालय, रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, नजरात शाखा सहित अन्य शाखा के समस्त पंजियों का अवलोकन किया और सभी शाखाओं के पंजियों को अपडेट करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त डॉ.अलंग ने नक्शा अपडेट, डिजीटल हस्ताक्षर, नक्शा, खसरा और बी-1 के प्रति के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिवाय आमदनी पंजी, नोटिस तामिली के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा सहित रिकार्ड दुरूस्ती पर मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए। बिलाईगढ़ में पत्रकारों के द्वारा निरीक्षण के संबंध में पूछे जाने पर संभागायुक्त डॉ.अलंग ने कहा की वार्षिक निरीक्षण एवं राजस्व प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के तहत निर्धारित प्रक्रिया के तहत निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे किसानों को धान विक्रय में परेशानी नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से चर्चा कर तहसील के कामकाज की भी जानकारी ली।
इस मौके पर एडीएम निष्ठा पाण्डेय तिवारी, ज्वाईंट कलेक्टर डॉ.स्निधा तिवारी, एसडीएम सारंगढ़ मोनिका वर्मा, एसडीएम बिलाईगढ़ श्री के.एल.सोरी सहित तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।